Aligarh
67 वे दिन भी गोंडा अलीगढ़ रोड पींजरी पैंठ मैदान पर: कृषि बिल के विरोध में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
आज दिनांक 27 फरवरी शनिवार को 67 वे दिन भी अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ पर किसान आंदोलन के समर्थन में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे किसान।
किसानों ने कहा चाहे कितने भी दिन हमें धरने पर बैठना पड़े लेकिन जब तक किसानों की मांगें सरकार नहीं मानती जब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे ।किसानों ने कहा हम धरने पर भी बैठेंगे और अपनी खेती का काम भी करेंगे। समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा सरकार देश के किसान आंदोलन करने वाले अन्नदाताओं को एक समाज से जोड़कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रही है ।
कुछ सत्ता में बैठे जाट समाज के लोग कह रहे हैं कि पंचायत चुनाव में पूरा जाट समाज हमारे साथ रहेगा लेकिन उन सत्ता के लोगों को हम बता देना चाहते हैं किसान आंदोलन में पूरे देश की 36 बिरादरीओं के किसान हैं। और रही जाट समाज की बात जाट अपनी आन बान शान के लिए जीते हैं ।
यह समाज कभी किसी की गुलामी करना पसंद नहीं करता और रही बात सरकार की सत्ता में आते ही जाट समाज को केंद्र में मिला आरक्षण खत्म करने का काम सरकार की देन है ।केंद्र में आरक्षण मिलने के बाद हमारे समाज के 11000 बच्चों को नौकरी मिली आरक्षण खत्म करा कर हमारे समाज के सभी बच्चों को नौकरी से हटा कर घर भेजने का काम सरकार ने किया वहीं हरियाणा प्रदेश में आरक्षण की मांग कर रहे जाट समाज के 31 नौ जवानों को गोली मरवाने का काम भी इसी सरकार ने किया।
हमारे किसान नेता चौधरी अजीत सिंह जी का 12 तुगलक रोड पर मिला सरकारी आवास से निकालकर घर से बेघर करने का काम सरकार ने किया हम सरकार को बता देना चाहते हैं। पूरे देश के नागरिकों ने आपको चुना लेकिन सरकार ने हमारे जाट समाज से सौतेला व्यवहार किया। अब हमारा समाज और देश का किसान जाग चुका है आपकी जुमले खोरी में आने वाला नहीं है ।
धरना स्थल पर चौधरी बलवीर सिंह चौधरी छोटेलाल सीओ साहब चौधरी गिरिराज सिंह सोनू कुमार लखीराम कन्नू बबलू विपिन कुमार दरियाव सिंह कोड़ा रमेश बाल्मीकि अजुआ शर्मा सर्वेश जयप्रकाश बघेल शमशाद खान चौधरी नथी सिंह संजय बाबा विक्रम सिंह सूर्यवंशी नरेंद्र सिंह जादौन आदि किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट: गोंडा से विनोद कुमार
02/27/2021 03:07 PM