Aligarh
66वें दिन भी अलीगढ़ गोंडा रोड: पींजरी पैंठ पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
आज दिनांक 26 फरवरी दिन शुक्रवार को 66वें दिन किसान आंदोलन के समर्थन में अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान।
किसानों ने कहा 3 मार्च को टप्पल में करेंगे किसान महापंचायत। जहां मुख्य अतिथि होंगे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ।हमारे किसान गरीब मजदूरों के हमदर्द सपा नेता पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में किसान करेंगे महापंचायत।
धरना स्थल पर आए पूर्व विधायक रमेश करन के सुपुत्र विनोद करन ने किसान एकता जिंदाबाद राष्ट्रीय लोकदल जिंदाबाद राकेश टिकैत व जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए ।धरना स्थल पर समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा डीजल पेट्रोल गैस सिलेंडर बिजली बिल आदि के रेट बढ़ाकर सरकार ने किसान गरीब मजदूर की कमर तोड़ने का काम किया है ।
भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है किसान गरीब मजदूर की कोई सुनने वाला नहीं है चौधरी धर्मपाल सिंह स्वामी ने कहा सरकार सोशल मीडिया पर रोक लगाकर किसान की आवाज को दबाने का काम कर रही है लेकिन किसान दवाव में आने वाले नहीं हैं किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी ने कहा किसानों के पास बिजली विभाग में बैठे अधिकारी फर्जी ₹100 की जगह ₹1000 वसूलने का काम कर रहे हैं।
किसानों का उत्पीड़न करने का काम विभाग में बैठे अधिकारी कर रहे हैं। इस भ्रष्टाचार को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे ।धरना स्थल पर चौधरी महेंद्र सिंह ओमप्रकाश सिंह रोशन लाल सूर्यवंशी जोगेंद्र सिंह सुखबीर सिंह ठेनुआ युवराज चौधरी महबूब खान सुखबीर पहलवान शैलेंद्र सिंह अरविंद करण हाजी जमशेद खान रेहान खान निसार विजय सिंह मांगेराम आदि किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट:विनोदकुमार
02/27/2021 12:16 AM