Aligarh
अलीगढ़ नुमाइश में एएमयू वाइस चांसलर सहित अधिकारियों ने उठाया लुत्फ: कैलाश खेर के "कैलासा नाइट" का आयोजन।
अलीगढ़। राजकीय औधोगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में कैलाश खैर नाइट का सांसद अलीगढ़ श्री सतीश गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री आरपी सिंह, एएमयू वीसी प्रोफेसर श्री तारिक मंसूर, मंडलायुक्त अलीगढ़ मंडल श्री गौरव दयाल,डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह, सीडीओ श्री अनुनय झा,एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
कैलाश खेर ने ट्वीट कर किया धन्यवाद
कैलाश नाइट की सफलता के बाद कैलाश खेर ने जाते जाते सोशल मीडिया के ट्विटर के माध्यम से अलीगढ़ के जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह, उत्तर प्रदेश शासन, मंडल आयुक्त गौरव दयाल, एवं सीडीओ अनुन्याय झा का हृदय पूर्वक धन्यवाद दिया, मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने ट्विटर पर लिखा कि:
अलीगढ़ महोत्सव खूबसूरत पल. कैलासा अखण्ड संगीतमय प्रस्तुति उपरान्त. @Dm_Aligarh @UPGovt के आवास पर अन्य #IAS अधिकारियों के संग. आयुक्त गौरव दयाल तथा #CDO @anunaya_j दिव्य पल.
02/26/2021 02:14 PM