Aligarh
कृषि बिल के विरोध में 3 मार्च को कस्बा टप्पल में होगी: किसानों की महापंचायत। जिस के मुख्य अतिथि होंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव।
गोंडा/ अलीगढ़
25 फरवरी दिन बृहस्पतिवार को 65 वें दिन भी अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले गोंडा अलीगढ़ रोड पीजरी पेठ पर बैठे किसान।
समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सतवीर सिंह सत्तो ने कहा 3 मार्च को टप्पल में करेंगे किसान महापंचायत उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी होंगे मुख्य अतिथि।
पूरे जनपद के किसान इकट्ठे होंगे टप्पल में आज हमारे किसान गरीब मजदूरों की अगर कोई सुनने वाले हैं तो एकमात्र पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह हैं ।
जो 24 घंटे किसान गरीब मजदूरों की मदद करते हैं ।आज पूरे जनपद का किसान पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह के साथ खड़ा है।
धरना स्थल पर गुलवीर सिंह पहलवान सुखबीर सिंह पहलवान मजीद खान चंद्रपाल सिंह लव कुश चौधरी गया प्रसाद शर्मा योगेश जैन दरियाव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट :गोंडा से विनोद कुमार
02/25/2021 03:18 PM