Aligarh
कृषि बिल के विरोध में किसानो का आंदोलन 64 वे दिन भी अलीगढ़ गोंडा रोड: पींजरी पैंठ मैदान पर जारी रहा
गोंडा /अलीगढ़
आज दिनांक 24 फरवरी दिन बुधवार को 64 वे दिन भी अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पेठ पर बैठे किसान ।
किसानों ने धरना स्थल पर गन्ने का जूस पिया ।वहीं किसानों ने कहा जब तक सरकार अन्नदाता दाताओं की मांगें नहीं मानेगी ।तब तक हम धरना स्थल पर बैठे रहेंगे ।समिति के जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा भाजपा के दल्ले हमें गाली देते हैं
तो रिकॉर्डिंग नहीं करते अगर हम भाजपा के दललों को गाली दें तो रिकॉर्डिंग कर अधिकारियों को सुनाते हैं। ऐसे भाजपा के दल्ले ही इस पार्टी का नाम और निशान मिटाने का काम कर रहे है ।
धरना स्थल पर हरिओम प्रधान सुखबीर सिंह पहलवान योगेश जैन सुखबीर सिंह कुमार साहब पन्नालाल चौधरी नत्थी सिंह ठाकुर गोपाल सिंह हरेंद्र सिंह अजूबा शर्मा यादो कोरी गुलवीर सिंह पहलवान भूपेंद्र सिंह धरना स्थल पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट:गोण्डा से विनोद कुमार
02/24/2021 03:11 PM