Aligarh
महिला अस्पताल में संचालित होगा एनआरसी-डीएम।: आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड की प्रगति पर डीएम ने दिखाए कड़े तेवर,शिथिलता पर नोडल अधिकारी डॉ खानचंद को जारी की चेतावनी।
अलीगढ़। डीएम अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक में सीडीओ अनुनय झा मौजूद रहे। जबकि डीएम सिंह ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए:-
1.गोल्डन कार्ड की जनपद में प्रगति अच्छी नही है जिसके लिए आंगनवाड़ी, आशा, सहायिकाओं की टीम बनाकर सेक सूची के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व भारत सरकार के सीएससी पर लेकर जाएंगी और उनका गोल्डन कार्ड बनवाएगी तथा इसके लिए 5-5 गांव का क्लस्टर जारी किया जाए तथा सीएमओ व जिला कार्यक्रम अधिकारी इनका पर्यवेक्षण करेंगे।
2.भारत सरकार के सीएससी केंद्रों के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की भूमिका की जांच एडीएम वित्त करेंगे तथा एक सप्ताह में इसकी रिपोर्ट देंगे।
3.जब गोल्डन कार्ड की समीक्षा संतोष जनक होगी तभी एमओआईसी व आशा का वेतन निर्गत होगा।
4.जेएन मेडीकल कॉलेज में संचालित एनआरसी महिला अस्पताल में संचालित होगा तथा शनिवार को डीएम श्री सिंह उसका शुभारंभ करेंगे।
5.जन्म मृत्यु के पंजीकरण हेतु यूजर id के पासवर्ड पुनः जनरेट कर फर्जी व डुप्लीकेट id को बंद कराने के निर्देश दिए।
6.प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की खराब प्रगति पर योजनाओं के नोडल अधिकारी डॉ.एसपी सिंह व डॉ.दुर्गेश कुमार को चेतवानी जारी करने के निर्देश दिए, अकराबाद में प्रसवों की संख्या कम होने पर नाराजगी प्रकट की ।
इस मौके पर बैठक में एडीएम प्रशासन डीपी पाल, एडीएम न्यायिक राकेश कुमार पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट श्री विनीत कुमार सिंह, सीएमओ श्री वीपी कल्याणी तथा एसीएमओ, एमओआईसी मौजूद रहे।
02/23/2021 01:26 PM