Aligarh
कृषि बिल के विरोध मैं गोंडा अलीगढ़ रोड धरनास्थल पींजरी पैंठ: पर किसानों का विरोध प्रदर्शन 62वें दिन भी जारी रहा।
गोंडा/अलीगढ़
आज दिनांक 23 फरवरी दिन मंगलवार को 62 वे दिन आंदोलन के समर्थन में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले किसान धरना स्थल पर बैठे रहे ।
किसानों ने कहा सरकार जब तक हमारी मांगे नहीं मानती। हम धरने पर बैठे रहेंगे। वही समिति के जिलाध्यक्ष चौ0सतवीर सिंह सत्तो ने कहा किसान और गरीब मजदूरों का उत्पीड़न करना ही सरकार का काम है। लेकिन हम सरकार को बता देना चाहते हैं ।कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे।
धरना स्थल पर लोकेश चौधरी जगबीर सिंह सूर्यवंशी डॉक्टर राजेश मुकेश मेडिकल स्टोर लोकेश चौधरी अजीत सिंह अमित सोनू राजेंद्र शर्मा जगदीश रिंकू मुकेश हरी सिंह जग्गू मामा पन्नालाल योगेश जैन वीरपाल सिंह नंबरदार पीपली वाले रूपेंद्र जैन डॉ राजेंद्र शर्मा कौशल चौधरी अरुण कुमार शमशाद खान आदि लोग मौजूद रहे।
गोंडा से रिपोर्ट:विनोदकुमार
02/23/2021 09:33 AM