Aligarh
सनसनी। थाना क्वार्सी के सरोज नगर में हुई लूट-हत्या का आरोपी निकला बेटा: अलीगढ़ पुलिस ने 30 घंटे में सुलझाई वारदात।
अलीगढ़। सरोज नगर, गली नंबर 2 थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ में 19 फरवरी शुक्रवार की शाम को सर्राफा कारोबारी कुलदीप वर्मा के घर में उनकी पत्नी कंचन वर्मा की हत्या कर घर से करीब एक करोड़ रुपए के हीरे, सोने, चांदी, के गहने व नगदी लूट ली गई थी। इस गंभीर वारदात को लेकर पूरे समूचे क्षेत्र में खबर आग की तरह फैल गई थी। इस गंभीर घटना लूट एवं हत्या की खबर सुनते ही अलीगढ़ पुलिस महा निरीक्षक पीयूष मोर्डिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी सहित पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप सिंह गुनावत, एवं पुलिस अधीक्षक अपराध डाक्टर अरविंद कुमार, सहित सभी अधिकारी तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंच गए थे। इस अप्रिय घटना की खबर समूचे महानगर में आग की तरह फैल गई थी।
मौका मुआयना करने के बाद पुलिस महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर घटना को तत्काल प्रभाव से खोलने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप सिंह गुनावत एवं पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ अरविंद कुमार को निर्देशित किया था। दोनों पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में 2 टीमों का गठन किया गया। जिसमें एक टीम में क्षेत्राधिकारी तृतीय अनिल समानिया एवं दूसरी टीम में क्षेत्राधिकारी द्वितीय राघवेंद्र सिंह द्वारा किया गया।
थाना क्वार्सी प्रभारी छोटेलाल एवं थाना जवाँ प्रभारी अभय कुमार शर्मा एवं थाना पुलिस के साथ-साथ सर्विलांस टीम एवं अन्य साक्ष्य संकलन फील्ड यूनिट डॉग स्कॉट रणजीत सिंह, संजीव कुमार, अरविंद कुमार, विजय चौहान, रितेश, जुलकार, राकेश कुमार, मोहन लाल, बृजेश रावत, शोएब आलम, ज्ञानवीर कुमार, मनोज कुमार, अलका तोमर, गीता रानी, तरुणेश, सत्यपाल, शैलेंद्र सिंह, अमित कुमार, आदि पुलिस टीम को घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।
जिसमें मृतका के घर के पास एक लड़की संदिग्ध दिखाई दी। घटनास्थल के आसपास (मृतका) के बेटे योगेश उर्फ राजा की भूमिका संदिग्ध पाई गई। इस गंभीर मामले की पूछताछ योगेश वर्मा उर्फ राजा को थाना क्वार्सी में लाकर सख्त्ती से पूछा गया। जो योगेश वर्मा ने पुलिस को चौंकाने वाली बात बताई उसने बताया कि करीब 6 महीने से मैं अपनी पत्नी सोनम उर्फ चित्रा पुत्री अनिल शर्मा निवासी नगला मसानी थाना देहली गेट जिला अलीगढ़ जो बी यूएमएस का कोर्स कर चुकी है। उसे लेकर में किराए के मकान में रह रहा हूं।
मेरे पास अपने परिवार के साथ खाने तक के लिए रुपए नहीं थे। मेरे माता पिता धनाढ्य होते हुए भी मुझे खर्चे के लिए रुपए नहीं देते थे। एवं मेरी पत्नी को छोड़ने का दबाव बनाते थे। इस बात से नाराज होकर मैंने अपने मित्र तनुज चौधरी, पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी देवनगर कॉलोनी खैर बाईपास थाना बन्नादेवी अलीगढ़ की प्रेमिका शेहजल चौहान उर्फ रिनी, पुत्री रूप किशोर चौहान निवासी गूलर रोड गली नंबर 1 सुनील कुमार का किराए का मकान थाना बन्नादेवी जिला अलीगढ़ मूल निवासी गांव पोथी थाना गभाना जिला अलीगढ़ के साथ मिलकर घटना से करीब 1 सप्ताह पहले अपने ही घर में लूट करने की योजना बनाई। योगेश वर्मा अपने किराए के मकान जीबीएम मॉल के पास से मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर से अपनी पत्नी सोनम व अपने दोस्त तनुज चौधरी एवं उसकी प्रेमिका शेहजल चौहान हौंडा शाइन मोटरसाइकिल से लेकर निकले मेरी पत्नी गर्भवती है। हम उसे डॉक्टर के यहां छोड़ कर हम तीनों मोहल्ला सरोज नगर पहुंच गए। योजना के अनुसार तनुज चौधरी ने अपनी प्रेमिका के साथ गली में दो चक्कर लगाए उसके बाद तनुज चौधरी ने अपनी प्रेमिका को गली में रेकी करने के लिए छोड़ दिया। मैं और मेरा साथी अपने मकान के गेट पर पहुंचे। और मैंने अपनी मां कंचन वर्मा (मृतक) को गेट बजाकर आवाज दी मेरी मां ने मुझे पहचान कर दरवाजा खोल दिया। और मैंने अपनी मां से कहा कि मैं अपने कपड़ों का बैग लेने आया हूं। उसके बाद मेरा दोस्त तनुज चौधरी भी मकान के अंदर दाखिल हो गया। हम दोनों ने अपनी मां को पकड़कर मुंह दबाकर नीचे गिरा लिया और मां की साड़ी से गले में फंदा डालकर गला घोट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बाथरूम मैं डाल दिया। हमने पुलिस को गुमराह करने के लिए बाथरूम में लगा गैस गीजर का पाइप काटकर बर्नर को खोल दिया। और बाहर से गेट बंद कर दिया।
उसके बाद हम दोनों ने घर में घुसकर स्टोर में बड़ी लोहे की तिजोरी के लॉक ग्राइंडर से काट दिए। और तिजोरी में से हमने दो बैग में हीरे सोने चांदी के जेवरात एवं रुपए भर लिए और लूटे हुए माल को लेकर फरार हो गए तनुज चौधरी मोटरसाइकिल से देव नगर की तरफ चला गया। और तनुज की प्रेमिका ऑटो में बैठ कर अपने घर चली गई। और बताया कि लूटे गए रुपए एवं जेवरात को अपने घर पर रख लिया।
पुलिस पूछताछ में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब लूटे गए हीरे सोने चांदी के जेवरात कीमत करीब एक करोड रुपए एवं 1 लाख रुपए नगद बरामद कर लिए हैं।
आपको बताना है कि योगेश वर्मा उर्फ राजा पुत्र कुलदीप वर्मा का एक पुत्र व दो पुत्री हैं। दोनों पुत्रियों की शादी हो चुकी है। और योगेश वर्मा उर्फ राजा ने अपने परिवार की बिना सहमति के सोनम उर्फ चित्रा से लव मैरिज कर ली थी। इस बात से परिवार वाले नाराज थे। सोनम ने पूर्व में किसी व्यक्ति से शादी की थी। जिससे सोनम के पास एक लड़की भी है। योगेश के माता-पिता अपनी शर्म लाज के अनुसार अपने बराबरी के परिवार से योगेश की शादी करना चाहते थे। इसी मनमुटाव के बीच योगेश अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रह रहा था। अपनी प्रेमिका की खातिर एवं रुपयों के अभाव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर उसकी हत्या कर दी। यह सब जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने रविवार को प्रेस के दौरान दी।
इसदौरान पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी तृतीय, थाना क्वार्सी प्रभारी छोटेलाल, थाना जवाँ प्रभारी अभय कुमार शर्मा, एवं सर्विलांस टीम के अधिकारी मौजूद रहे। चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
02/21/2021 06:02 PM