Aligarh
कृषि कानून के विरोध में किसानों ने फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला: अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने फूंका पुतला।
अलीगढ़। आज दिनांक 21 फरवरी दिन रविवार को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले गोंडा अलीगढ़ रोड पीजरी पैंठ पर 59 वे दिन किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर बैठे किसान। धरना स्थल पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों ने फूंका पुतला। सभी किसान व महिलाओं, पुरुषों ने इकट्ठा होकर किसान विरोधी विलों को खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका ।
विरोध प्रदर्शन कर बिलों के वापस करने के लिए अपना विरोध जताया ।वहीं किसानो ने धरना स्थल पर बैठकर मोदी मुर्दाबाद के नारे व किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाये ।समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा मोदी जी यह देश के गरीब मजदूर किसान हैं आपको इनकी मांगें मान लेनी चाहिए अन्यथा आगामी चुनाव में आप को वोट की चोट देकर किसान अपनी मांगे मनवाने का काम करेगा ।
धरना स्थल पर रामवीर सिंह बाबा ठाकुर गोपाल सिंह राजपाल सिंह पुनीत प्रधान रामदास सिंह नत्थी सिंह योगेश जैन डॉ राजेंद्र शर्मा वीरपाल सिंह कौशल चौधरी पीतांबर सिंह आर्य सिंह धर्मेंद्र सिंह भूफा चौधरी अजूबा शर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट:गोंडा से विनोदकुमार
02/21/2021 11:53 AM