Aligarh
भारी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर: चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लिया।
20 फरवरी दिन शनिवार को अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरीपैंठ पर धरने में महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग ।किसानों ने कहा सरकार जब तक हमारी मांगे नहीं मानेगी ।हम धरने पर बैठे रहेंगे। जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह कहा सरकार किसान गरीब मजदूर विरोधी है।
जब तक सरकार किसानों की मांगें नहीं मानती तब तक किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे ।और किसानों की मांगें मनवाने के लिए आंदोलन करते रहेंगे। किसान नेता चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा सरकार किसानों की बात नहीं मान रही इसका जवाब सरकार को किसान आगामी चुनाव में देगा ।सरकार किसानों की बात नहीं मानती तो मैं एक दिन किसान हित में आत्महत्या कर लूंगा ।
धरना स्थल पर डॉक्टर इरफान मंडल अध्यक्षRLD फूल सिंह धनगर विधि प्रकोष्ठ राजा भैया छात्र नेता एएमयू गुड्डू गौतम सिद्धार्थ भारद्वाज सुनील बघेल दीन मोहम्मद योगेश जैन अजीत सिंह फौजी वीरपाल सिंह धर्मेंद्र सिंह जग्गू मामा हरिओम शर्मा युवराज चौधरी देवेंद्र सिंह भूचाल खूबी चौधरी मिथिलेश देवी शांति देवी नगीना देवी मीना देवी गुड्डी देवी आदि महिला व लोग धरना स्थल पर मौजूद रहे।
गोंडा से रिपोर्ट :विनोद कुमार
02/20/2021 11:58 PM