Aligarh
गोंडा में चौधरी सत्येंद्र सिंह के आवास पर: संपन्न हुई राष्ट्रीय लोकदल की समीक्षा मीटिंग।
20 फरवरी दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल की समीक्षा मीटिंग पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौधरी सत्येंद्र सिंह जी के आवास गोंडा पर संपन्न हुई। जिसमें चलो गांव की ओर की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई।
मीटिंग में मौजूद कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी निभाने का वायदा किया। मोहम्मद डॉक्टर इरफान खान मंडल अध्यक्ष को बरौली विधानसभा की जिम्मेदारी दी चंडौस बलॉक की जिम्मेदारी राजा भैया को दी गई ।
फूल सिंह धनगर एडवोकेट कोअध्यक्ष बनाने के लिए लोगों ने प्रस्ताव दिया ।जिला अध्यक्ष श्री सत्यवीर सिंह सत्तो सिंह ने कहा आज किसान की लड़ाई हमारे राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी जी लड़ रहे हैं ।
पूरे देश का किसान आज जयंत चौधरी के साथ खड़ा है ।मीटिंग में संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह छोकर ने किया ।अध्यक्षता मास्टर केवल सिंह ने की मीटिंग में युवा जिला अध्यक्ष अमितठैनुआ व रामवीर सिंह बसोली सत्येंद्र सिंह ऋषि पाल सिंह गोपाल चौधरी राजेश चौधरी देव जी सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह चौधरी कुमार पाल सिंह धर्मवीर सिंह देवेंद्र सिंह राजू ठैनूआ आदि काफी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गोण्डा से रिपोर्ट:विनोदकुमार
02/20/2021 11:44 PM