Aligarh
जिला कारागार में बंदियों ने लगाए चौके-छक्के, दौड़, कैरम जैसी प्रतियोगिताओं में भी लिया हिस्सा: कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र द्वारा किया गया।
अलीगढ़। जिला कारागार में बंदियों ने लगाए चौके-छक्के, दौड़, कैरम जैसी प्रतियोगिताओं में भी लिया हिस्सा, बंदियों ने खूब चौके-छक्के जड़े। मौका था बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का। जेल के बंदियों ने मैच का आनंद उठाया। दौड़, कैरम जैसी प्रतियोगिताओं में भी बंदियों ने भाग लिया। कॉविड-19 ने पूरे विश्व में तबाही मचा दी थी। जिसमें भारतवर्ष में भी कोरोना के चलते काफी महिला एवं पुरुष काल के गाल में समा चुके हैं। इस बीमारी के चलते उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशासन के द्वारा सतर्कता बरते हुए समूचे उत्तर प्रदेश जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों में संक्रमण न फैल सके, इस कारण 22 मार्च 2020 से आज तक बंदी मिलाई को बंद करा दिया था।
कॉविड-19 कोरोना महामारी के चलने के बावजूद पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला कारागार अलीगढ़ में बसंत पंचमी के अवसर पर बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, तीन दिवसीय जेल दिवस 2021 का कॉविड-19 के अंतर्गत गाइड लाइन का पालन करते हुए जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों एवं जेल कर्मियों द्वारा अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक, एवं रचनात्मक आयोजनों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर शुक्रवार को आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर मौजूद वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि कोरोना के चलते मुलाकात बंद है। ऐसे में इस तरह के आयोजन बंदियों पर सकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर अलीगढ़ जेलर प्रमोद कुमार सिंह, उपकारा पाल संजय कुमार शाही, राकेश कुमार त्रिवेदी, एवं अन्य जेल कर्मचारी गण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता रस्साकशी में अहाता संख्या 6-7-7ए के बंदियों ने जुझारू क्षमता का परिचय देते हुए खिताब अपने नाम किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में सर्किल प्रथम ने सर्किल द्वितीय को हराया। इसके अतिरिक्त वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। रचनात्मक प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता में समाज में उत्पन्न अपराध क्यों? पर बंदियों द्वारा निबंध लिखे गए। पेंसिल स्केच, प्रिंटिंग, का भी बंदियों द्वारा अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए तरह-तरह की पेंटिंग बनाई गई।
02/19/2021 03:31 PM