Aligarh
चैयरमेन काँग्रेस (अल्पसंख्यक विभाग) क़ाज़ी वसीम ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा: केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीज़ल व गैस के मूल्य वृद्धि के विरोध में ज्ञापन सौंपा।
अलीगढ़ सिटी चैयरमेन काँग्रेस (अल्पसंख्यक विभाग) क़ाज़ी वसीम अंजुम के नेतृत्व में आज केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीज़ल व गैस के मूल्य वृद्धि के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन ज़िलाधिकारी के कार्यलय मे सौंपा गया, ज्ञापन को देने के बाद कार्यकर्ताओं को सम्भोदित करते हुए सिटी चैयरमेन काज़ी वसीम ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली जन विरोधी केन्द्र सरकार ने आज अपने पिछले सात साल के शासनकाल में आम जनता,मध्य वर्ग, व ग़रीब परिवारों का जीवन दूभर कर दिया है।
जो भाजपा नेता पिछली सरकार मैं गुमराह करती थीं व मूल्य व्रद्धि को लेकर शोर मचाती थीं अब वही अपने बयानों के विपरीत काम करते हुए भोली भाली जनता की कमर तोड़ रहे हैं ओर उन्होने ये कहा कि भाजपा का असली चेहरा अब सब के सामने आ चुका है इनकी करनी ओर कथनी मैं बोहुत अन्तर है और ये कहा कि इन सब वस्तओं का मूल्य वृद्धि होने से महंगाई बोहुत बढ़ जायेगी और डीज़ल की वजह से किसानों को खेती में बोहुत परेशानी है तथा गैस की मूल्य वृद्धि से रसोई का बजट बिगढ़ गया है और गैस की सब्सीडी खतम होने से ग़रीब जनता पर दोहरी मार पढ़ी है अभी लोग कारोनअ जेसी महामारी से झूझ चुके हैं, और महामहिम राष्ट्रपति जी से मांग की है ग़रीब जनता को राहत देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीज़ल व गैस के बढ़ाये हुए मूल्य वापस लिए जाएं तथा ओर कम किये जाएं अन्यथा कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ सढ़कों पर धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी।
इस अवसर पर निलाभ भार्गव, चौधरी गुफरान, सलीम अंसारी, शम्स तवरेज़, शरीक अज़ीज़, इमरान भाई, असीम खान, शरीक आफरीदी, अबरार, अनवर अली, फसहद शेरवानी, नोशद कुरेशी, अन्नू भाई, गुड्डू भाई, असिफ आदी मौजूद रहे।
02/19/2021 03:03 PM