Aligarh
58 वें दिन भी किसान आंदोलन के समर्थन में: पींजरी पैंठ मैदान पर संघर्ष जारी रहा।
आज दिनांक 19 फरवरी दिन शुक्रवार को 58 वे दिन भी अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ पर किसान आंदोलन के समर्थन में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान ।
किसानों ने कहा सरकार किसानों की आवाज को दबाने का पूरा प्रयास कर रही है ।लेकिन किसान अपनी मांगों को मनवा कर ही दम लेगा। सरकार पूरी तरह से किसान गरीब मजदूर की कमर तोड़ने का काम कर रही है ।किसान सरकार से करीब 80 दिन से धरने पर बैठकर अपनी मांगे मनवाने को आंदोलन कर रहा है ।लेकिन सरकार किसान की बातें सुनने को तैयार नहीं है ।समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा पूरे देश का किसान आंदोलन कर रहा है
किसान की कोई जाति नहीं होती लेकिन सरकार किसानों को एक बिरादरी से जोड़कर जाट समाज को बदनाम करने का काम कर रही है लेकिन हम सरकार को बता देना चाहते हैं ।पूरे देश का किसान अपने हक के लिए लड़ रहा है सरकार किसान आंदोलन को एक समाज से जोड़ रही है ।हमारे देश का अन्नदाता सरकार की इन बातों में आने वाला नहीं है कितना भी समय लग जाए लेकिन देश का अन्नदाता अपनी मांगे मनवा कर ही रहेगा जिला अध्यक्ष ने कहा सरकार चुनाव के समय झूठे वादे कर किसान गरीब मजदूर से वोट लेने का काम करती है ।
पहले उत्तर प्रदेश के किसान गरीब मजदूरों से झूठ बोला अब पश्चिमी बंगाल में महिलाओं को 33% आरक्षण देने की बात कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी जबकि हमारे जाट समाज को केंद्र मे मिला आरक्षण सरकार बनते ही खत्म कराने का काम सरकार ने किया यह सरकार जुमले खोरो की सरकार है। हर नागरिक के खाते में 1500000 रुपए देने का वादा किया था किसान की आय दोगुनी करने का वायदा किया था यह सभी बातें जनता के सामने हैं अब इस देश की जनता इनकी जुमले खोरी में आने वाली नहीं है ।पूर्व विधायक रमेश करन के पुत्र विनोद करन ने धरना स्थल पर आकर कहा हमारे राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी जी किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं। आज पूरे देश का किसान जयंत चौधरी के साथ खड़ा है ठाकुर गोपाल सिंह ने कहा गांव पीजरी में करीब 1 साल से मेन रोड को नाले का रूप गांव के दबंगों ने दे रखा है पूरा गांव व करीब 4 गांव के लोग 1 साल से सड़े हुए 2 फुट भरे पानी में होकर निकलते हैं ।कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है कोई गरीब मजदूर की बात सुनने को तैयार नहीं है ।धरना स्थल पर दुर्गेश शर्मा पीतांबर सिंह रणवीर सिंह चंद्रपाल सिंह पंच जी जय सिंह सरनाम सिंह विजेंद्र सिंह फौजी ब्रह्म दत्त बासुदेव राकेश सतवीर सिंह बिल्लू भाई राकेश कुमार जोगिंद्र सिंह भोलू चौधरी चित्र सिंह रामदास सिंह अजूआ शर्मा भूपेंद्र चौधरी कपिल चौधरी कौशल चौधरी देवेंद्र सिंह सुखबीर पहलवान सर्वेश कुमार जयपाल सिंह अरविंद सिंह जोगिंदर सिंह मुन्ना लाल श्याम सिंह अजीत सिंह बाबूलाल महिपाल मुकेश लाइनमैन सतीश चौधरी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट :विनोद कुमार
02/19/2021 11:41 AM