Aligarh
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम: (21 फरवरी से 02 मार्च 2021 हेतु) की अंतरविभागीय समन्वय/जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
अलीगढ़/ हाथरस। कोरोना 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आशा तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा 01 से 19 वर्ष के सभी बालक, बालिकाओं तथा किशोरों को घर- घर जाकर शतप्रतिशत दवा खिलाई जाए। जब भी विद्यालय प्रारम्भ हो, तब आशा तथा आंगनवाड़ी प्रधानाचार्यों से सम्पर्क कर विद्यार्थियों को दवा खिलायेँ। सुपरवाइजर यथा एएनएम, सीएचओ एवं ब्लॉक स्तरीय चिकित्सकों द्वारा सहयोगात्मक पर्यवेक्षण भी कराया जाए। हर स्तर से ऐसे प्रयास किए जाएं कि कार्यक्रम की निगरानी के साथ साथ जन समुदाय को इस कार्यक्रम से होने वाले अतिआवश्यक लाभ का भी संदेश और जानकारी दी जाए। किसी भी विषम परिस्थिति हेतु 108 एंबुलेंस को कॉल करने व लाभार्थी को निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजने की व्यवस्था के बारे में सूचित किया जाए। प्रतिदिन रिपोर्ट ससमय प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अपनी निगरानी में जनपद पर डीसीपीएमध्डी ई आई सी मैनेजर हाथरस को ईमेल या व्हाट्सएप के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करें।
जिसमें मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बृजेश राठौर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह, डॉ डीके अग्रवाल, डॉ सन्तोष कुमार, डॉ मधुर कुमार, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डीपीओ सहित आईसीडीएस विभाग, पंचायतीराज विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का प्रजेन्टेशन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी इस कार्यक्रम का माइक्रोप्लान बनाएं और इसके अनुसार ही कार्यक्रम को चलाया जाए।
02/18/2021 05:50 PM