Aligarh
कटपुला की रंग रोगन का काम हुआ शुरू-जल्द नए रूप में दिखेगा कटपुला: अधीनस्थों को एक सप्ताह में कटपुला की रंगत को बदलने के दिये निर्देश।
अलीगढ़। (ADA) अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष/नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह केे निर्देश पर अलीगढ़ के शहर और सिविल लाइन को जोड़ने वाले एतिहासिक कटपुला की सूरत बदलने की कवायद नगर निगम द्वारा शुरू कर दी गयी है। गुरूवार को उपाध्यक्ष/नगर आयुक्त ने कटपुला का अधीनस्थों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष/नगर आयुक्त ने कटपुला के एतिहासिक महत्व को बरकार रखते हुये इसे स्मार्ट सिटी परियोजना अन्तर्गत स्मार्ट बनाने के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश मुख्य अभियन्ता कुलभूषण वार्ष्णेय को दिये। उपाध्यक्ष/नगर आयुक्त ने प्रस्ताव तैयार होने तक कटपुला की रैलिंग की मरम्मत नई रैलिंग लगवाये जाने, रंगाई पुताई, लाइट पोल व बृहद रूप से प्लाटनेंशर कटपुला के सिटी साइड पर कराये जाने के निर्देश अधीनस्थों को दिये। उपाध्यक्ष/नगर आयुक्त ने कटपुला को वाॅल राइंटिग/पेटिंग से सजाने व कटपुला सिटी साइड पर चढ़ते समय अलीगढ़ नगर निगम आपका स्वागत करता है का ग्लोसाइन बोर्ड लगाने के निर्देश अधीनस्थों को दिये।
उपाध्यक्ष/नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा कठपुला अलीगढ़ का गौरव है और इस एतिहासिक धरोहर को सहेज कर रखने के लिये नगर निगम और शहरवासियेां को एक साथ-साथ प्रयास करने की जरूरत है उन्होनें कहा कि कटपुला के एतिहासिक महत्व को बरकार रखते हुये आवश्यक सभी काम अलीगढ़ विकास प्राधिकरण व नगर निगम अलीगढ़ कराने के लिये पूर्ण रूप से प्रयासरत है।
निरीक्षण में मुख्य अभियन्ता कुलभूषण वाष्र्णेय, अधिशासी अभियन्ता अशोक भाटी सहायक अभियन्ता सिब्ते हैदर, अतर सिंह अमरीश वर्मा, स्टेनो देश दीपक कौशल शर्मा मीडिया सहायक एहसान रब आदि साथ थे।
02/18/2021 05:29 PM