Aligarh
कोरोना कन्ट्रोल रूम के संचालन के सम्बन्ध में डीएम की कलक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक: सीडीओ रहे मौजूद।
अलीगढ़। सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोनाज कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 18/2/2021को डीएम श्री चंद्रभूषण सिंह अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीडीओ,अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट,प्रभारी अधिकारी, इन्ट्रीगे्रटिड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर,थानावार मजिस्ट्रेट उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-
1.कोरोना कंट्रोल रूम प्रभारी श्रीमती स्मृति गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला अलीगढ़ में कार्यरत सविंदा स्वास्थ्यकर्मियों को जनवरी माह का वेतन नही मिला है।जिस पर डीएम श्री सिंह ने सीएमओ को निर्देश दिए कि 24 घण्टे के अंदर सविंदा स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन दिया जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।
2.डीएम श्री सिंह ने सीएमओ को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में कोविड 19 की जांच कम हो रही है।उसको शीघ्र सुधार में लाते हुए नियमानुसार जांच करे।
02/18/2021 05:24 PM