Aligarh
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अलीगढ़ के संयुक्त नेतृत्व में अलीगढऔषधि प्रशासन विभाग जनपद अलीगढ़ द्वारा FOOD SAFETY ON WHEEL कार्यक्रम: जनपद के खैर तहसील में शुभारंभ।
अलीगढ़। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ व जिलाधिकारी अलीगढ़ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 18 फरवरी 2020 को श्री राम नरेश सहायक आयुक्त खाद्य अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ एवं श्री सर्वेश मिश्रा अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अलीगढ़ के संयुक्त नेतृत्व में अलीगढ़ जनपद के खैर तहसील में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद अलीगढ़ द्वारा food safety on wheel कार्यक्रम के अंतर्गत खाद्य पदार्थों की जांच अभियान चलाया गया एवं खाद्य पंजीकरण एवं लाइसेंस हेतु मेगा शिविर लगाया गया व जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। शिविर में 143 खाद्य कार्यकर्ताओं के लाइसेंस व पंजीकरण जारी किए गए।
उक्त नि:शुल्क जांच अभियान में आम जनमानस व खाद्य कारोबारियों द्वारा 45 नमूने विभिन्न खाद्य पदार्थों यथा दूध,मसाले,दाल,खाद्य तेल व अन्य सामग्रियों के जांच हेतु प्रस्तुत किए गए।कुल जांचे गए नमूनों में से 2 नमूने मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए शेष नमूने विशुद्ध रहे। उक्त जांच प्रयोगशाला का संचालन मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अक्षय प्रधान ने किया। खाद्य पदार्थों की जांच प्रशिक्षित खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुरेश चौरसिया व श्री मनोज कुमार सरोज ने किया एवं श्री अमर बहादुर सरोज द्वारा जांच में सहयोग किया गया। अभीहित अधिकारी अलीगढ़ श्री सर्वेश कुमार ने बताया कि उक्त अभियान जारी रहेगा।
02/18/2021 05:18 PM