Aligarh
अलीगढ़ गोंडा रोड पींजरी पैंठ पर: 18 फरवरी दिन गुरुवार को शाम 4:00 बजे तक किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
आज दिनांक 18 फरवरी दिन गुरुवार को शाम 4:00 बजे अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों ने कहा सरकार किसान गरीब मजदूरों का उत्पीड़न करने पर उतरी है ।सरकार को यह पता होना चाहिए। कि सरकार के निर्माता भी इस देश के किसान गरीब मजदूर हैं ।इनके साथ इतना सौतेला व्यवहार सरकार को नहीं करना चाहिए ।जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा सरकार का काम हमें रोकने का है ।हमारा काम शांतिपूर्वक अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन करने का है ।सरकार कितना भी समय लगा ले किसान अपनी मांगों को मनवाने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे ।किसानों के आंदोलन गाजीपुर बॉर्डर सिंधु बॉर्डर टिकरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है ।धरना स्थल पर चौधरी नत्थी सिंह बुद्धसेन संजीव चौधरी भूपेंद्र चौधरी अजूआ शर्मा योगेश जैन राजेंद्र शर्मा सोनू नैना चौधरी गोलू चौधरी राजकुमार मयंक चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट :विनोद कुमार
02/18/2021 03:01 PM