Aligarh
साईं मंदिर पर सर्व कष्ट निवारण यज्ञ तथा भंडारे का हुआ आयोजन साईं बाबा की 108 लगाई परिक्रमा:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/साई विहार आगरा रोड फेस वन में स्थित साईं मंदिर पर सर्व कष्ट निवारण यज्ञ तथा भंडारा किया गया
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 फरवरी से 17 फरवरी तक साईं बाबा के मंदिर में विशाल प्रभात फेरी में ज्यादा से ज्यादा भक्तजनों ने साईं बाबा की 108 परिक्रमा लगाई। आज दिनांक 18 फरवरी को सर्व कष्ट निवारण यज्ञ हुआ। हर इंसान के जीवन में कुछ ना कुछ कठिनाइयां होती हैं इन कठिनाइयों को तथा परेशानियों को दूर करने के लिए यह यज्ञ किया जाता है। इस यज्ञ के पश्चात मंदिर पर ही दोपहर 12:00 बजे से साईं भंडारे का आयोजन हुआ। मंदिर के महंत उमाशंकर शर्मा जी ने बताया कि साईं बाबा की पूजा प्रत्येक धर्म तथा समुदाय के लोग करते हैं। बाबा के दरबार में जो भी भक्तगण आते हैं उनके कष्ट बाबा हर लेते हैं। इस अवसर पर साईं भक्त अरुण शुक्ला ने कहा की साईं बाबा के सानिध्य में आने से मन को बड़ी ही शांति का अनुभव होता है। आज के इस कलयुग में साईं बाबा बहुत बड़े आदर्श हैं। जिन्होंने हमें सिखाया की हमें धर्म, जाति तथा समुदाय के बारे मैं ना सोच कर मानवता के आदर्श प्रस्तुत करने चाहिए। इस अवसर पर साईं भक्त गोविंद शर्मा ने कहा अगर हम साईं बाबा के आदर्शों को अपने जीवन में उतार लें तो हम इस संसार में किसी भी मनुष्य से घृणा नहीं करेंगे।और विभिन्न महिलाओं ने कष्ट निवारक यज्ञ में आहुति दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पंडित अश्वनी शर्मा, श्रीनाथ शास्त्री, मनोज ,गोविंदा ,सागर शर्मा, राम किशोर शुक्ला, गोपाल शुक्ला, योजित शुक्ला ,अरुण शुक्ला, अमित श्रीवास्तव, विशाल, मोहित जैन ,पारस उपाध्याय, हिमांशु शर्मा ,कुलदीप सिंह, संजय आदि सांई भक्त मौजूद रहे।
02/18/2021 02:30 PM