Aligarh
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अन्तर्गत सामान्य बीमा कम्पनी के सहयोग से सड़क सुरक्षा में मोटर वाहन बीमा विषय पर कार्यशाला का आयोजन।:
अलीगढ़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अन्तर्गत डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर आज दिनांक-17.02.2021 को सामान्य बीमा कम्पनी (जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी) के सहयोग से सड़क सुरक्षा में मोटर वाहन बीमा विषय पर कार्यशाला का आयोजन मस्कट टोयटा, अलीगढ़ में आयोजित किया गया है। इस कार्यशाला में श्री सतीशचन्द्र, पुलिस अधीक्षक (यातायात) अलीगढ़, श्री फरीदउद्दीन, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अलीगढ़, श्री अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अलीगढ़, श्री सिराजुद्दीन, महाप्रबन्धक, मस्कट टोयटा, श्री नवीन भट्ट, महाप्रबन्धक, सेल्स, श्री राकेश सिंह, सहायक प्रबन्धक, दि न्यू इण्डिया इंश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड उपस्थित रहे।
इस आयोजन में श्री अवध बिहारी लाल, श्री जितेन्द्र प्रताप, श्री महेन्द्र प्रताप एवं श्री गोविन्द नन्द, माउण्ट एवरेस्ट विजेता एवं श्री अनिल त्यागी, महाप्रबन्धक, सेल्स, श्री रिषभ वाष्र्णेय, नेशनल इंश्योरेन्स कं0लि0, श्री हरिओम वर्मा, यूनाइटेड इंश्योरेन्स कम्पनी उपस्थित रहे। उक्त कार्यशाला में श्री सतीशचन्द्र, पुलिस अधीक्षक (यातायात) अलीगढ़ द्वारा बताया गया कि मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत मोटर वाहन की बीमा कराया जाना अनिवार्य है। बीमा न कराये जाने की स्थिति में रू0 2000 जुर्माने का प्राविधान है। बीमा कम्पनी से आये हुये प्रतिनिधियों ने दुर्घटना बीमा क्लेम के सम्बन्ध में मा0 न्यायालय के आदेश के उपरान्त वेरीफिकेशन आदि में आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में बताया, जिस पर पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने इस तरह की आने वाली दिक्कतों के सम्बन्ध में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया, जिससे पीडित व्यक्ति को शीघ्र लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि विगत 5 माह में यातायात पुलिस के अथक प्रयास से एवं मा0 एम0ए0सी0टी0 के त्वरित प्रयास से 360 मामलों में बीमित राशि पीडित व्यक्तियों को प्रदान कर दी गयी है।
फरीद उद्दीन संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बताया कि जितनी भी दुर्घटनायें होती हैं, उनमें गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों की मृत्यु हो रही है, अनिवार्य रूप से उसका डाटा वाहन साफ्टवेयर में फीड करने की कोशिश की जा रही है तथा इसका शासन को प्रपोजल भेजने की तैयारी की जा रही है। जिससे वे वाहन जो ज्यादा दुर्घटनाऐं कर रहे हैं, उनसे बीमा कम्पनी ज्यादा प्रीमियम लगाने का प्रयोजन किया जा रहा है।
अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अलीगढ़ द्वारा बताया गया कि कई बार वाहन का डाटा वाहन पोर्टल पर फीड न होने के कारण प्रदर्शित नहीं होता है, जिससे कई बार दुर्घटना होने पर वाहन का डाटा न मिल पाने के कारण दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को बीमा का लाभ दिया जाना संभव नहीं हो पाता है, साथ ही पुराने वाहनों के संबंध में वाहन स्वामी का मोबाइल नंबर भी अपडेट नहीं होता, इन सभी समस्याओं का समाधान बीमा कंपनी को वाहन डेटा से इंटीग्रेशन कर के किया जा सकता है।
उक्त आयोजन में पर्वतारोही दल भी शामिल है, जो कि सड़क सुरक्षा, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया जा रहा है तथा यह दल स्कूल, काॅलेज व विश्वविद्यालय में भी छात्रों को जागरूक करेगा।
02/17/2021 06:29 PM