Aligarh
महाराजा सुहेलदेव जयंती के अवसर पर कृष्णाजंली में हुआ कार्यक्रम: सांसद अलीगढ़, मंडलायुक्त, डीएम व सीडीओ रहे मौजूद।
अलीगढ़।
हाईलाइट:-
स्कूली बच्चों ने देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम किये प्रस्तुत।
*बेसिक शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारंभ।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का लाइव टेलीकास्ट हुआ उद्बोधन।
राजकीय औधोगिक कृषि प्रदर्शनी में महाराजा सुहेलदेव जयंती का आयोजन किया गया।इस मौके पर कार्यक्रम में सांसद श्री सतीश गौतम,मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल,डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह, सीडीओ श्री अनुनय झा,एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम वित्त श्री विधान जायसवाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम कोल श्रीमती अनिता यादव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा नीरज शहरयार पार्क में स्थित शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित करने के साथ साथ दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर सांसद श्री सतीश गौतम, मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल,डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह,सीडीओ श्री अनुनय झा ने अपने अपने विचार रखते हुए महाराजा सुहेलदेव के द्वारा किये गए गए कार्यो को याद किया।
इस मौके पर पीडीडीआरडीए श्री सचिन कुमार, बीएसए श्री डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे, डीएचओ श्री एनके सहानिया सहित एनसीसी, स्कॉउट एनएसएस के कैडेट मौजूद रहे जबकि कार्यक्रम का संचालन ईडीएम श्री मनोज राजपूत व डीसीएमके श्रीमती नीतू सारस्वत ने किया।
02/16/2021 06:33 PM