Aligarh
मंडलायुक्त: यूपीएससी, जेईई, नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की मिलेगी मुफ्त कोचिंग: मण्डल में प्रतियोगी छात्रों का अब होगा अभ्युदय।
अलीगढ़: मंडल के गरीब प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर्स को भारी-भरकम फीस अदा नहीं करनी होगी। मा0 मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शी एवं सकारात्मक सोच के चलते प्रदेश भर के 18 मंडलों में ’’मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’’ शुरू हो चुकी है।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मंगलवार बसंत पंचमी को नौरंगीलाल राजकीय इंटर काॅलेज पहुॅच माॅ शारदे की मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कोचिंग का शुभारम्भ किया। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों, विषय विशेषज्ञों एवं विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त कर कहा कि सरकार का यह कदम प्रतियोेगी छात्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने जनहित में निःशुल्क अध्यापन कार्य करने आए शिक्षकों एवं विषय विशेषज्ञों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्या दान ने बड़ा कोई दान नहीं माना गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी के आव्हान एवं प्रेरणा से आप गुरूजनों का यहां तक आना प्रदेश के लिए अवश्य ही एक नए युग की शुरूआत होने जैसा है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि अभ्युदय योजना प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए केवल कोचिंग मात्र न होकर, युवाओं के सर्वांगीण विकास का पथ प्रदर्शक बनेगा। उन्होेंने अनुभवी शिक्षकों में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि वह मा0 मुख्यमंत्री जी के अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए एक नए युग का सूत्रपात करेंगे।
वेबसाइट पर कराएं रजिस्ट्रेशन
अभ्युदय योजना के माध्यम से प्रतियोगी छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक स्क्रीनिंग टैस्ट से गुजरना होगा। प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा।
प्रथम दिन तीन कक्षाओं का हुआ संचालन
उप निदेशक समाज कल्याण संदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार बसंत पंचमी प्रथम दिवस नीट, जेईई एवं यूपीएससी के प्रतियोगी छात्रा-छात्राओं को रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं सामान्य अध्ययन के शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार से अपरान्ह 02 बजे से 05 बजे तक कक्षाओं का नियमित संचालन किया जाएगा।
उपनिदेशक समाज कल्याण संदीप सिंह, एडी बेसिक पूरन सिंह, डीआईओएस धर्मेन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य जीआईसी शीलेन्द्र सिंह, एएमयू प्रोफेसर इमरान सलीम, डा0 चन्द्रवीर,ज़िला सूचना अधिकारी सन्दीप कुमार, शिक्षक मंजरी, रवेन्द्र राजपूत, जयदेव सिंह, हृदेश कुमार, केसी शर्मा, आदर्श कुमार सहित अन्य प्रवक्तागण उपस्थित रहे।
02/16/2021 03:34 PM