Aligarh
पेट्रोल डीजल एवं गैस में मूल्य वृद्धि पर सपा नेता आमिर चौधरी ने भाजपा को कोसा: किसानों के मुद्दे को भी उठाया।
अलीगढ़। आज सोमवार को आमिर चौधरी (नि०प्रदेश सचिव) मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड अलीगढ़ ने केंद्र और प्रदेश सरकार को लगातार पेट्रोल डीजल एवं गैस पर हो रही बढ़ोतरी पर सरकार को कोसा ,आज पेट्रोल सेंचुरी लगाने के करीब है, डीजल ₹90 लीटर और गैस ₹800 का सिलेंडर और जब दूसरी सरकार थी तो ₹350 का सिलेंडर और डीजल ,पेट्रोल ₹40,35 लीटर था तो भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर महंगाई का रोना रोती थी ।।। महामारी करोना काल में कच्चा तेल 19 प्रति डॉलर बैरल पर था तब भी सरकार ने पेट्रोल डीजल एवं गैस के दाम सस्ते नहीं किए थे आज केंद्र सरकार कच्चे तेल की बढ़ोतरी की दुहाई दे रही है सरकार की दोहरी नीति है सिर्फ आम भोली भाली जनता के ऊपर बाहर डालकर देश के हर नागरिक को परेशान करना है देश मैं सबसे बड़ी मार किसान और महिलाओं के किचन पर पड़ेगी किसान वैसे ही पिछले 75 दिनों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है और 200 से ज्यादा अपनी जान गवा चुके हैं जब डीजल महंगा होगा तो ट्रांसपोर्ट, इंपोर्ट और एक्सपोर्ट महंगा होगा जिस पर आम जनमानस की रोजमर्रा की चीजों पर असर पड़ेगा वैसे ही नोटबंदी और करोना कॉल मैं आम आदमी की कमर टूट गई है आज हाल यह है कि आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया है।
आमिर चौधरी ने कहा कि सरकार सिर्फ दो लोगों के अच्छे दिनों के बारे में सोच रही है और आने वाले दिनों में इलेक्शन का पूरा खर्च निकालना चाहती है वैसे सरकार ने आम जनता के अच्छे दिनों का वादा किया था मगर आज वह भूल चुकी है आम जनता को सिर्फ दो लोगों की अच्छे दिनों की फिक्र है ।।। आमिर चौधरी प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने सरकार से मांग की है कि पेट्रोल डीजल और गैस के बढ़े दामों को तुरंत वापस लें नहीं तो समाजवादी यूथ ब्रिगेड आंदोलन के लिए बाधित होगी और सड़कों पर होगी।
02/15/2021 06:49 PM