Aligarh
अलीगढ़ के गोंडा में 54 वे दिन जारी रहा अनिश्चितकालीन किसान धरना: गैस डीजल पेट्रोल के दामों की बढ़ोतरी पर सरकार को घेरा।
अलीगढ़: आज दिनांक 15 फरवरी दिन सोमवार को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले किसान आंदोलन के समर्थन में 54 वे दिन भी अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों ने कहा सरकार कितना भी समय लगा ले लेकिन देश का अन्नदाता अपनी मांगों को मनवा कर ही दम लेगा।
समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा सरकार दिन रोज गरीब किसान मजदूरों की कमर तोड़ने का काम कर रही है जैसे हाल में गैस डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाए बिजली का बिल आसमान छू रहा है सरकार में बैठे लोगों को हम बताना चाह रहे हैं कि सरकार को देश का किसान गरीब मजदूर बनाता है अगर इनका उत्पीड़न इसी तरह से किया गया तो सरकार में बैठे लोगों को सरकार से हाथ धोना पड़ेगा किसान विरोध का मतलब विनाश काले विपरीत बुद्धि ।
धरनास्थल पर चौधरी नत्थी सिंह ठाकुर गोपाल सिंह चौधरी धर्मपाल सिंह स्वामी राहुल बघेल रामशरण शर्मा रविंद्र सूर्यवंशी साहूकार चौधरी अमित चौधरी निक्की हनी नेत्रपाल सिंह मूली भारत चौधरी मोनू चौधरी पवन कुमार सोनू राजू नाथ ओम सिन्हा पंकज कुमार गिरिराज सिंह योगेश जैन डॉ राजेंद्र शर्मा नैना चौधरी योगेश गौतम मनोज चौधरी अंकित ठाकुर अभय कुमार सुल्तान सिंह देवेंद्र पाल सिंह जितेंद्र बघेल।
रिपोर्ट: विनोद कुमार
02/15/2021 01:37 PM