Aligarh
महिलाओं के लिए संदेश लिखा कि हम सब एक होकर ओर मजबूत बने-: जसलीन रॉयल(सिंगर)।
अलीगढ़। डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देशन में संचालित डब्ल्यूपीसी इंचार्ज श्रीमती स्मृति गौतम अपनी टीम पीओ हितेश कुमारी व डीसी एमएसके नीतू सारस्वत व श्री शांतनु शर्मा व सुरक्षा कर्मी लक्ष्मी चौहान,प्रवेश कुमारी के साथ महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कर रही है।इसी के क्रम में राजकीय औधोगिक कृषि प्रदर्शनी (अलीगढ़ महोत्सव) कार्यक्रम में पहुंची मशहूर सिंगर जसलीन रॉयल ने वूमेन प्रोटेक्शन सेल के बारे में कहा कि वे बहुत अच्छा काम कर रहे है वूमेन प्रोटेक्शन सेल है तो बहुत सारी जो महिलाए है जिनको कोई प्रॉब्लम है कोई दिक्कत है तो सीधे आ जाती है तो उनका कार्य हो जाता है जो इसको चला रही है स्मृति गौतम वे बहुत अच्छा कार्य कर रही है में उनकी पूरी टीम को बधाई देती हूं वे निरन्तर ऐसे ही महिलाओं के हित मे कार्य करती रहे।
इसके साथ ही उन्होंने डब्ल्यूपीसी के कार्य से प्रेरित होकर डब्ल्यूपीसी के सिग्नेचर बोर्ड पर महिलाओं के लिए संदेश लिखा कि हम सब एक होकर ओर मजबूत बने।
02/15/2021 02:22 AM