Aligarh
अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने पुलवामा में हुए शहीदों को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/ अटेवा-पेंशन बचाओ मंच अलीगढ़ द्वारा एचबी इंटर कॉलेज के प्रांगण में पुलवामा में शहीद हुए अर्धसैनिक बल के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए मंडल अध्यक्ष डॉ भूरी सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा शहीद हुए जवानों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी मुक् एवं तेजस्वी बलिदान को याद किया गया मण्डल अध्यक्ष डॉ भूरी सिंह ने कहा कि अर्धसैनिक बल के जवानों को शहीद का दर्जा न देना उनके साथ अन्याय है अर्धसैनिक बलों के शहीद हुए जवानों को शहीदों की तरह सम्मान मिलना चाहिए सैनिकों की तरह अर्धसैनिक बल के जवानों को भी पुरानी पेंशन से सरकार को आच्छादित कर उनके मनोबल,उत्साह और हौसले को बढ़ाना चाहिए यही शहीद हुए जवानों की प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राम ध्यान यादव ने कहा कि भारत सरकार एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अर्ध सैनिक बल की शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं तो उनकी पुरानी पेंशन को बाहल कर देना चाहिए महानगर अध्यक्ष भोपाल शुक्ला ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में शहीदों एवं उनके परिवार के प्रति सम्मान का भाव जागृत करना है इस मौके पर जिला महामंत्री महेंद्र सिंह पटेल, कोषा अध्यक्ष डॉक्टर नीरज पाठक, उपाध्यक्ष गजराज प्रजापति, जिला संगठन मंत्री विवेक पांडे, राजीव सोनकर,राम आशीष प्रजापति ,सुभाष चंद्र, हरिकिशन गजेंद्र शर्मा ,सोनी शर्मा ,अखिलेश कुमार वार्ष्णेय, लाखन सिंह, सतीश कुमार ,गणेश सिंह बघेल ,प्रवीण यादव,रमाशंकर सिंह, राम जनम मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
02/14/2021 06:54 PM