Aligarh
धरना स्थल पींजरी पैंठ में मौजूद किसानों ने: 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों को 1 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज दिनांक 14 फरवरी दिन रविवार को 53 वें दिन भी अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले किसान आंदोलन के समर्थन में अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैठ परअनिश्चितकालीन धरने पर मौजूद किसानों ने एक मिनट मौन धारण कर 14 फरवरी पुलवामा में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया ।वही किसान आंदोलन के बारे में कहा जब तक सरकार हमारे देश के अन्नदाता की मांगों को नहीं मानती। तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे ।
और किसान हित में आंदोलन करते रहेंगे ।समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने सर्वप्रथम 14 फरवरी पुलवामा शहीद दिवस पर देश के शहीद वीरों को नमन किया ।और कहा जब तक सरकार किसानों की मांगें नहीं मानती किसान अपनी मांगे मनवाने तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे ।
किसान आंदोलन धरना स्थल पर धर्मपाल सिंह स्वामी जी ,राहुल, पुष्पेंद्र ,रामदेव चौधरी ,सुनील सिंह विजेंद्र सिंह, सुनील बघेल, गुड्डू गौतम ,अजुआ शर्मा कौशल चौधरी ,राधाचरण बघेल ,अचल सिंह ,मनोज कुमार ,रूपेंद्र जैन, डॉ राजेंद्र शर्मा, योगेश कुमार, मगीलाल ,जयपाल सिंह व महेश कैथबारी आदि किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट:विनोद कुमार
02/14/2021 10:59 AM