Aligarh
विधायक संजीव राजा ने नुमाइश में स्वास्थ्य कैम्प का किया उद्घाटन: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के दिए प्रपत्र।
अलीगढ़/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा। महानगर की ऐतिहासिक नुमाइश में स्वास्थ्य कैम्प का उद्घाटन माननीय विधायक संजीव राजा द्वारा किया गया जिसमे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विशेष रूचि लेते हुए पूछा कि लगभग 62000 महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है जिला कार्यक्रम समन्वय गीतू हरकुट नें इस अवसर पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के प्रपत्र को माननीय विधायक एवं नुमाइश में आयी हुई जनता को दिए ।
इस अवसर पर आयुष्मान भारत, एन. सी. डी. सेल, जिला क्षय रोग विभाग, कुष्ट विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाल लगाए गए, इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी डॉ एस पी सिंह,डॉ. राहुल कुल श्रेष्ठ, डॉ. खान चंद, डॉ. रागिनी, एन. सी. डी. सेल, डॉ. के. सी. भारद्वाज, आकाश गौड़, व सी. एच. ओ. मौजूद रहे।
02/13/2021 07:30 PM