Aligarh
कट्टरपंथियों को दिखाया आईना: CM योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ के शादाब को सम्मानित किया: दिया राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता-सम्मान।
लखनऊ / अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के मुखिया एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर दिखा दिया कि शिक्षा के आगे कोई भी नहीं टिक सकता है उन्होंने अलीगढ़ के जमालपुर निवासी होनहार युवा को पूरे परिवार के साथ अपने लखनऊ स्थित आवास पर बुलाकर सम्मानित करके प्रदेश में फैल रहे कट्टर वादियों को आईना दिखाया, धर्मनिरपेक्ष होकर शिक्षा के प्रति एक बड़ा कदम उठाकर अलीगढ़ का नाम रोशन किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने आवास पर शनिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता जमालपुर निवासी मोहम्मद शादाब को सम्मानित किया। जिसमे उन्हें 51 हजार रुपये, एक टैबलेट व एक किताब उपहार बतौर दी।
इस दौरान शादाब के साथ उनकी मां व एसीएम प्रथम अंजुम बी, जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह मौजूद रही।
02/13/2021 02:48 PM