Aligarh
अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति के बैनर तले किसानों का धरना प्रदर्शन: 52वें दिन शनिवार को पींजरी पैंठ पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
अलीगढ़। आज दिनांक 13 फरवरी दिन शनिवार को अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ पर अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे किसान।
किसान आंदोलन के समर्थन में 52 वे दिन धरने पर बैठे किसानों ने कहा हमारे देश का अन्नदाता खाने के लिए अन्न पैदा करता है। वही देश की सीमा पर देश की रक्षा के लिए जवान भी देता है ।इसीलिए इस देश का किसान देश की रीड की हड्डी माना जाता है किसानों ने सरकार से भी मांग की है कि सरकार को देश के अन्नदाता की मांगे मान लेनी चाहिए ।समिति के जिलाध्यक्ष ने जाट महासभा द्वारा किसान विरोधी विलों का समर्थन करने पर कहा पूरे देश का जाट समाज आंदोलनकारी किसानों के साथ कंधे से कंधा लगाकर साथ खड़ा है ।
कुछ चुनिंदा सत्ताधारी पार्टी के लोगों ने किसान विरोधी बिल का समर्थन किया है ।हम ऐसे समाज के जयचंदो का अपनी समाज की तरफ से बहिष्कार करते हैं और जब तक सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानेगी पूरा जाट समाज किसानों के साथ हैं और साथ रहेगा ।धर्मपाल सिंह स्वामी ने कहा सरकार में डीजल पेट्रोल महंगा कर किसान की कमर तोड़ने का काम किया है।
स्वामी ने बताया पेट्रोल का मूल रेट 30- 91 केंद्र सरकार का टैक्स 32- 98 राज्य सरकार का टैक्स 19-55 वितरण करने वाले को 3- 62 कुल मिलाकर 87-6 होता है इस महंगाई की सबसे ज्यादा केंद्र सरकार वह दूसरे नंबर पर राज्य सरकार की देन है।
धरना स्थल पर ठाकुर गोपाल सिंह ,रामा भैया ,मनोज चौधरी ,संजय सिंह, चिंटू चौधरी, राजा जाट गोण्डा ,गुड्डू सिंह ,कुलदीप सिंह, रुपेश, जीतू लाला ,चौधरी नत्थी सिंह ,संजू बाबा ,डॉक्टर राजेंद्र शर्मा, भूपेंद्र जैन पीतांबर सिंह सुशील शर्मा अलाउद्दीन खान शब्बीर खान ,राजपाल जाट सोनोठ वाले, ठाकुर शशांक शेखर ,ठाकुर पप्पू सिंह, प्रेम सिंह ठेनुआ ,गुलवीर सिंह ,जितेंद्र, विकास ,अजीत सिंह ,जगबीर सिंह सूर्यवंशी व आजाद खान आदि किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विनोद कुमार
02/13/2021 02:11 PM