Aligarh
अटेवा-पेंशन बचाओ मंच की बैठक का आयोजन,शहीद जवानों के सम्मान में श्रद्धांजलि: जवानों की शहादत पर मात्र पुष्प अर्पित करना सरकार की साजिश व नाटक।डॉ भूरी सिंह
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/ अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के अटेवा कार्यालय एचबी इंटर कॉलेज ,अलीगढ में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में निर्णय लिया गया कि अटेवा 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा तथा शांति मार्च का आयोजन करेगा 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के जो 40 जवान शहीद हो गए थे उनको श्रद्धांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित करेगा और बाद में एचबी इंटर कॉलेज से रामलीला ग्राउंड तक शांति मार्च निकाला जाएगा।
बैठक में मंडल अध्यक्ष डॉ भूरी सिंह ने कहा कि जवानों की शहादत पर मात्र पुष्प अर्पित करना सरकार की साजिश व नाटक है शहीद जवानों के परिवार की देखरेख करना सच्चा सम्मान है हमें सैनिकों को सच्चा सम्मान दिलाना है तो शहीद सैनिकों के परिवार जब सड़क पर रोते बिलखते दिखाई देते हैं तो सरकार की दोहरे चरित्र का प्रदर्शन दिखता है उन्होंने यह भी कहा की नई पेंशन योजना उनका अपमान है सरकार को पुरानी पेंशन योजना लागू करनी चाहिए ताकि हमारे जवान व अर्द्ध सैनिक बल अपने परिवार के विषय में निश्चित होकर तन मन से देश की रक्षा कर सकें जिला अध्यक्ष राम ध्यान यादव व महानगर अध्यक्ष गोपाल शुक्ला ने भी पुरानी पेंशन बहाल करने की वकालत और पूर्णजोर दिया।
इस बैठक में मंडल अध्यक्ष भूरी सिंह, दिनेश कुमार डॉ नीरज पाठक आदि पदाधिकारी वाह लोग उपस्थित रहे।
02/12/2021 09:46 PM