Aligarh
सरकार के तीनों कृषि बिलों के विरोध में: पींजरी पैंठ गोण्डा-अलीगढ़ रोड पर 51 वें दिन भी किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
आज दिनांक 12 फरवरी दिन शुक्रवार को अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ पर 51 वे दिन भी अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान।
किसानों ने किसान एकता जिंदाबाद राकेश टिकैत जिंदाबाद वह किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए।
वहीं किसानों ने सरकार से मांग की कि देश का अन्नदाता करीब 80 दिन से खुले आसमान के नीचे बैठकर अपनी मांगें मनवाने को आंदोलन कर रहा है किसान ही देश की रीड की हड्डी है ।सरकार को किसान की मांगे मान लेनी चाहिए।
धरना स्थल पर आए राष्ट्रीय जाट एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह ने कहा हमारा समाज आंदोलनकारी किसानों के साथ है ।हम कल 13 फरवरी सुबह 10:00 बजे से एक जाट महापंचायत क्वारसी के राज पैलेस पर कर समाज के सत्ताधारी पार्टी की मलाई खाने वाले व किसान आंदोलन का साथ न देने वाले कुछ चुनिदा लोगों का जाट समाज की तरफ से बहिष्कार करने का काम करेंगे ।वही जाट महापंचायत के मुख्य अतिथि होंगे चौधरी प्रताप सिंह पूर्व विधायक सादाबाद ।
समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा सबसे ऊपर रखेंगे देश का झंडा पूरा करके रहेंगे किसान एजेंडा ।सरकार चाहे कितना भी समय लगा ले लेकिन हम देश के अन्नदाता की सभी मांगों को मनवा कर रहेंगे ।वही जिलाध्यक्ष ने कहा हमारा पूरा समाज तन मन धन से किसान आंदोलन के समर्थन में खड़ा है ।और अंत तक खड़ा रहेगा ।
धर्मपाल स्वामी जी ने कहा राम के नाम पर सत्ता में आने वाली पार्टी ने किसान को भिखारी बनाने के लिए एक नहीं तीन-तीन किसान विरोधी बिल पास किए हैं ।हम सरकार की इस मंशा को पूरी नही होने दैगे ।
धरना स्थल पर भीम प्रकाश सौगत ,बादशाह खान, ओमवीर सिंह ढाका ,शीशपाल सिंह नंबरदार ,रामवीर सिंह काका ,सौदान सिंह द्रविड़, फौजी रवि चौधरी, राकेश ,कालीचरण ,भोला सिंह ,विजय नौहबार ,अनिल संजू ,रामशरण शर्मा ,योगेश कुमार ,लाल मोहम्मद ,राजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह ,ओमपाल सिंह ,राजेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, धर्मवीर सिंह ,भूपेंद्र जैन, अचल सिंह ,महेंद्र सिंह ,वीरपाल सिंह ,सोहन सिंह, मलखान सिंह, दलवीर सिंह ,राजेश ,उदयवीर सिंह ,गब्बर सिंह ,नत्थी सिंह ,ठाकुर गोपाल सिंह ,गुलबीर सिंह पहलवान ,देवेंद्र सिंह, कुंवरपाल सिंह ,अजीत फौजी, पुनीत सिंह पूर्व प्रधान ,कपिल चौधरी, बच्चू सिंह बघेल ,विनोद कश्यप ,कारेसिंह ,रणवीर सिंह और काफी किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट:विनोद कुमार
02/12/2021 10:24 AM