Aligarh
11 फरवरी दिन गुरुवार को कृषि बिल के विरोध में आंदोलन: अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले 50 वे दिन किसान आंदोलन जारी रहा।
अलीगढ़। गुरुवार को 50 वें दिन भी अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले किसान आंदोलन के समर्थन में अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे किसान ।
किसानों ने कहा सरकार किसान गरीब मजदूर विरोधी है ।इसीलिए धरना दे रहे किसानों की तरफ सरकार का बिल्कुल ध्यान नहीं है ।लेकिन हम देश के अन्नदाता भी अपनी मांगे मनवा कर ही दम लेंगे ।
समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा ।सरकार अपनी कितनी भी बड़ी मीटिंग कर ले तो कोई मुकदमा नहीं लिखा जाता |और किसान हित में 9 फरवरी को मुरवार में किसान महापंचायत मैं मुख्य अतिथि किसान नेता जयंत चौधरी आए तो सरकार के निर्देश पर जयंत चौधरी सहित 6000 किसानो के खिलाफ मुकदमा लिखा दिया गया।
इससे साफ प्रतीत होता है कि सरकार किसान गरीब मजदूर विरोधी है ।समय आने पर देश का अन्नदाता भी अपनी ताकत दिखाने से पीछे नहीं हटेगा। और राकेश टिकैत किसान नेता के निर्देश पर पूरे देश में 18 फरवरी को ट्रेन रोकने का काम अन्नदाता करेगा ।और अपनी मांगों को मनवा कर ही रहेगा।
धरना स्थल पर नेत्रपाल सिंह, गगन शर्मा , अनीना चौधरी , पन्नालाल, सूरज सूर्यवंशी, छोटू चौधरी , तेजवीर सिंह नुनेरा , छप्पो चौधरी, देवी सिंह सूर्यवंशी, सुखबीर सिंह पहलवान , चौधरी नत्थी सिंह , डॉ राजेंद्र शर्मा ,योगेश जैन , धर्मेंद्र सिंह काका, हरेंद्र सिंह , जसवंत सिंह , बच्चू सिंह बघेल , आदि काफी किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे|
रिपोर्ट:विनोद कुमार
02/12/2021 01:13 AM