Aligarh
एफडीए विभाग की टीम ने भरे दूध के सेम्पल।:
अलीगढ़। आज दिनांक 11 फरवरी 2021 को मिलावटी दूध एवं दुग्ध पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय अलीगढ़ के आदेश अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ के सहायक आयुक्त खाद्य श्री राम नरेश एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद अलीगढ़ के अभिहित अधिकारी श्री सर्वेश मिश्रा के संयुक्त निर्देशन में खेरेश्वर चौराहा खैर रोड अलीगढ़ स्थित फर्म भोले बाबा मिल्क फूड इंडस्ट्रीज लिमिटेड से दूध के 3 नमूने व ऐसिड केसीन का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया ।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री ओमवीर सिंह,श्री प्रमोद कुमार एवं श्री मनोज कुमार उपस्थित रहे।
02/11/2021 05:30 PM