Aligarh
कोरोना महामारी में बेहतर रेस्पोन्स के लिये कोरोना कन्ट्रोल रूम की बैठक: डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक,सीडीओ रहे मौजूद।
अलीगढ़। सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोनाज कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 11/2/2021को डीएम श्री चंद्रभूषण सिंह अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीडीओ,अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट,सीएमओ, प्रभारी अधिकारी,इन्ट्रीगे्रटिड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर,थानावार मजिस्ट्रेट उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-
1.डीएम श्री सिंह ने निर्देश दिए कि क्वार्सी थाना क्षेत्र के जमालपुर की महिला कल पॉजिटिव आयी थी जिसमे टीम मौके पर पहुंची तो वह घर पर नही मिली,जिसके सन्दर्भ में डीएम श्री सिंह ने पॉजिटिव महिला के खिलाफ महामारी अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
2.कोरोना कंट्रोल रूम प्रभारी श्रीमती स्मृति गौतम ने बताया कि विदेश से आये लोग होम आईशोलेशन में है।जिसके संदर्भ में डीएम श्री सिंह ने सीएमओ को निर्देश दिए कि उनकी एमओआईसी द्वारा निगरानी की जाए,कोई भी व्यक्ति होम आईशोलेशन के नियमो का उल्लंघन न करे।
3.डीएम श्री सिंह ने स्वनिधि योजना के संदर्भ में संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित की जिसमे उन्होंने निर्देश दिए स्वनिधि योजना का जो लक्ष्य मिला है उसे शीघ्र पूर्ण किया जाए।
02/11/2021 04:41 PM