Aligarh
मण्डलायुक्त ने फसाड इंप्रूवमेंट ड्राइव के लिए मांगा जन-सहयोग: कमिश्नरी सभागार में व्यापारियों-उद्यमियों एवं अधिकारियों के साथ की बैठक।
अलीगढ़: मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में स्मार्ट सिटी की अवधारणा को साकार करने एवं शहर को माॅडल सिटी के रूप में विकसित किए जाने की दृष्टि से शहर के व्यापारियों एवं उद्यमियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने शहर को बेहतर, आकर्षक और सुन्दर दिखने के लिए जन सहयोग से प्रारम्भ होने वाले अलीगढ़ सिटी फसाड इंप्रूवमेंट ड्राइव के तहत कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श करते हुए कहा कि कोई भी कार्य सामाजिक सहयोग के बिना पूरा नहीं किया जा सकता।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल बुधवार को कमिश्नरी सभागार में फसाड इंप्रूवमेंट ड्राइव के तहत कराए जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में शहर के व्यापारियों एवं उद्यमियों के साथ वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है, जो निरन्तर चलती रहती है। आपका शहर स्मार्ट सिटी के लिए चयनित किया गया है। शहर में लगातार विकास कार्य प्रगति पर हैं। किसी भी शहर की छवि का आकलन उसके बाजारों, मार्गों, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई आदि के माध्यम से बड़ी आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने स्मार्ट सिटी की अवधारणा को साकार करने के लिए व्यापारियों एवं उद्यमियों से विभिन्न प्रकार के सुझाव भी प्राप्त किये। व्यापारियों एवं उद्यमियों ने मण्डलायुक्त को आश्वस्त किया कि नगर के विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा कराये गये कार्यों का स्वागत करते हुए कन्धे से कन्धा मिलाकर उनका सहयोग करेंगे।
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि शहर आपका है, हम अधिकारी तो आते-जाते रहते हैं। यदि कोई अधिकारी नेकनियति एवं ईमानदारी के साथ शहर के लिए कुछ करना चाहता है तो ऐसे में आप सभी का दायित्व बनता है कि उसका साथ दें। जिस प्रकार से यातायात प्रबन्धन में जनपदवासियों द्वारा जिला प्रशासन का बढ़-चढ़कर सहयोग किया गया है, ठीक उसी प्रकार से फसाड इंप्रूवमेंट ड्राइव के तहत कराए जाने वाले कार्यों में भी आपका सहयोग प्राप्त होगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम न्यायिक राकेश कुमार पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह, एसडीएम कोल अनीता यादव, एसीएम रंजीत सिंह, सीओ सिटी राघवेन्द्र सिंह, अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार गुप्ता समेत व्यापारी एवं उद्यमी प्रदीप गंगा, धर्मेन्द्र अग्रवाल, विवेक बगई, मानव महाजन, गोपाल गुप्ता, शैलेन्द्र टिल्लू, आमिर, आबिद, मोनू अग्रवाल, गौरव सिंघल, राजेश अग्रवाल, ओपी राठी, वाईएम झा, सतीश माहेश्वरी, कमल गुप्ता, नौशाद खाॅ, गुलशेर खाॅ, जियान अहमद, शिव शंकर शर्मा, राजकुमार, प्रशान्त गोयल, दिनेश कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
💠 *फसाड इंप्रूवमेंट ड्राइव के तहत किये जाने वाले कार्य*💠
👉 सभी दुकानों/इमारतों/मकानों की दीवारों को मरम्मत कराते हुए साधारण रंगों से पेन्ट किया जाए (अत्यधिक चमकीले और flourescent रंगों के इस्तेमाल से बचा जाए व off-white रंग में नील को मिश्रित न किया जाए)।
👉 समस्त सरकारी व गैर-सरकारी भवनों की बाउण्ड्री वाॅल को मरम्मत कराते हुए off-white रंग से पेन्ट अथवा चूने से पुताई करायी जाए (अत्यधिक चमकीले और flourescent रंगों के इस्तेमाल से बचा जाए व off-white रंग में नील को मिश्रित न किया जाए)।
👉 भवन स्वामियों द्वारा हर वह प्रयास किया जाए जिससे उनके भवनों के facade सुन्दर व आकर्षक दिखे। बाहर से देखने पर ऐसा कोई भी eliment नजर न आये जिससे भवन की खूबसूरती कम होती हो। इसके अलावा स्थानीय परिस्थितियों के दृष्टिगत नोडल अधिकारी द्वारा वे अन्य सभी प्रयास किया जाए जिससे कि शहर साफ-सुथरा, स्वच्छ व सुन्दर दिखे।
💠 *दुकानों के साइन बोर्ड के सम्बन्ध में सुझावः-*💠
👉 सभी दुकानों आदि के नाम के बोर्ड जो पुराने हो गए हैं उनका नवीनीकरण कराया जाए व यदि रंग पुराना हो चुका हो तो उसको दोबारा पेंट कराया जाए।
👉 यथा-सम्भव प्रत्येक दुकान पर एक ही बोर्ड लगायें। एक से ज्यादा अनावश्यक बोर्ड को हटवा दिया जाए।
👉 यदि बोर्ड में विवरण को पेंट द्वारा लिखा गया है और पेंट पुराना हो चुका है तो नये सिरे से बोर्ड पर पेंट कराया जाये।
👉 जो दुकानदार/भवन स्वामी सक्षम हों, उनको विद्युत आधारित ग्लो साइन बोर्ड को लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए ; preferably off-white or warm LEDs आधारितद्ध।
👉 यथा सम्भव साइन बोर्ड का आकार व साइज एक समान रखने का प्रयास किया जाए।
👉 जहां सम्भव हो, सभी साइन बोर्ड को एक समान ऊँचाई पर स्थापित कराया जाए ताकि पूरे बाजार को देखने पर सभी साइन बोर्ड एक ही ऊँचाई पर दिखें।
👉 टेढ़े व झुके हुए बोर्ड को सीधा करवाया जाए।
💠 *दुकानों के सामने लगे कैनोपी के सम्बन्ध में सुझावः-*💠
👉 पुराने व जीर्ण-शीर्ण कैनोपी को हटाकर नये कैनोपी लगवाये जायें।
👉 यथा-सम्भव टीन के कैनोपी को प्रयोग न करके प्लास्टिक शीट के आधुनिक कैनोपी जो एल्युमिनियम फ्रेम पर टिकाये जाते हैं, को इस्तेमाल में लाने का प्रयास किया जाए।
👉 यदि टीन के कैनोपी को इस्तेमाल करना अपरिहार्य हो तो नये टीन कैनोपी लगाने के लिए प्रेरित किया जाए व उक्त टीन कैनोपी को भी off-white रंग से रंगा जाए।
💠 *तारों के सम्बन्ध में सुझावः-*💠
👉 दुकान/घर/भवन स्वामी को अपने बाहरी दिखाई देने वाले तारों को ढकने के लिए प्रेरित किया जाये।
👉 सभी बिजली के खंभों से निकलने वाले ढीले तारों का एक साथ गुच्छे में बांध दिया जाये, जिससे वे भद्दे न दिखें।
👉 सभी टीवी केबिल आपरेटर्स को अपने बिखरे हुए तारों को एकल गुच्छे में बांधने के लिये कहा जाये।
02/11/2021 05:21 AM