Aligarh
ब्रेकिंग न्यूज़ – अलीगढ़ पुलिस की बड़ी लापरवाही कैमरे में कैद: हथकड़ी पहना आरोपी अकेले घूमता आया नज़र।
अलीगढ़।
ब्रेकिंग न्यूज़ – अलीगढ़ पुलिस की बड़ी लापरवाही कैमरे में कैद
अलीगढ़ से एक ऐसी चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला थाना सासनी गेट पुलिस का है, जहाँ उप निरीक्षक दयाशंकर एक आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कोर्ट परिसर पहुंचे थे। आरोपी का नाम श्यामवीर पुत्र रामप्रसाद बताया जा रहा है, जिस पर धारा 170, 126 और 135 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है।
आरोपी को थाने से पुलिस की कड़ी निगरानी में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित नगर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि जब आरोपी कोर्ट परिसर पहुँचा तो वह हथकड़ी पहने हुए पूरी तरह अकेला घूमता नजर आया।
ना तो आरोपी के साथ दरोगा दिखाई दिए, और ना ही कोई सिपाही उसकी निगरानी में मौजूद था। कैमरे में यह दृश्य साफ-साफ कैद हुआ कि आरोपी हथकड़ी पहने हुए जगह-जगह स्वतंत्र रूप से घूम रहा है, कभी अकेला बैठा है, तो कभी परिसर में घूम रहा है।
यह घटना अलीगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली पर गम्भीर सवाल खड़े करती है। कोर्ट परिसर जैसा संवेदनशील इलाका जहाँ आमतौर पर कड़ी सुरक्षा रहती है, वहाँ पर इस तरह से एक आरोपी का बिना पुलिस सुरक्षा के घूमना न सिर्फ गंभीर लापरवाही है, बल्कि कानून व्यवस्था के लिए भी खतरे की घंटी है।
गौर करने वाली बात यह है कि कुछ ही समय पहले अलीगढ़ पुलिस की इसी तरह की लापरवाही सामने आई थी, जहाँ एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उसके बाद भी पुलिस प्रशासन ने सबक नहीं लिया और आज फिर वही नजारा कैमरे में कैद हुआ।
इस पूरे मामले ने पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं—
आखिर आरोपी को कोर्ट तक लाने के बाद उसे बिना निगरानी क्यों छोड़ दिया गया?
हथकड़ी लगे होने के बावजूद अगर आरोपी ने फरार होने की कोशिश की होती तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती?
क्या पुलिस विभाग इस लापरवाही के लिए संबंधित दरोगा और सिपाहियों पर कार्रवाई करेगा?
स्थानीय लोग भी इस घटना से हैरान हैं और सवाल उठा रहे हैं कि अगर आरोपी हथकड़ी खोलने में कामयाब हो जाता या किसी तरह परिसर से निकल जाता तो पुलिस प्रशासन जनता को क्या जवाब देता।
फिलहाल यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, अब तक इस घटना पर पुलिस अधिकारियों का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
लेकिन इतना तय है कि अलीगढ़ पुलिस की यह लापरवाही न केवल विभाग की छवि को धूमिल करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सुरक्षा व्यवस्था में कितनी बड़ी चूक हो सकती है।
09/01/2025 07:58 AM