Aligarh
अलीगढ़ की पॉश कॉलोनी महावीर पार्क में दिनदहाड़े बड़ी वारदात, बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर पांच लाख की लूट:
अलीगढ़। शहर की पॉश कॉलोनी महावीर पार्क में उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपये की लूट को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने महिला के हाथ-पांव बांध दिए, मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और बेड पर पटककर करीब 5 लाख रुपये नकदी व जेवरात लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए और पुलिस के हाथ खाली रह गए।
कैसे हुई वारदात?
घटना 30 अगस्त की दोपहर करीब 11:30 बजे की है। महावीर पार्क कॉलोनी के मकान नंबर एम-8, राज हाउस में मैरिज होम संचालक कुलदीप वार्ष्णेय का परिवार रहता है। तीन मंजिला मकान के निचले हिस्से में उनकी 67 वर्षीय मां राजकुमारी गुप्ता और बड़े दिव्यांग भाई पंकज रहते हैं। खुद कुलदीप अपनी पत्नी इंदू संग पहली मंजिल पर रहते हैं, जबकि दूसरी मंजिल पर किरायेदार रहते हैं।
30 अगस्त की सुबह कुलदीप किसी काम से बाहर चले गए थे और दिव्यांग भाई भी टहलने निकल गए। पत्नी इंदू पहली मंजिल पर थीं और नीचे मां राजकुमारी अकेली थीं। तभी बाइक पर हेलमेट और मास्क पहने दो बदमाश आए और मुख्य द्वार खोलकर घर में घुस गए।
अंदर घुसते ही उन्होंने राजकुमारी गुप्ता से सवाल किया—“वो कहाँ हैं?” महिला कुछ समझ पाती उससे पहले बदमाशों ने दुपट्टे से उनके हाथ-पांव कसकर बांध दिए, मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और बेड पर पटक दिया। इसके बाद तमंचा दिखाकर डराया और कमरे का दरवाजा बंद कर दिया।
फिर वे दूसरे कमरे में पहुंचे और अलमारी से 50 हजार रुपये नकद और करीब 4 लाख रुपये के जेवरात निकाल लिए। महज 8 से 10 मिनट में वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग गए।
वारदात के बाद महिला ने किसी तरह बंधन खोलकर शोर मचाया। बहू इंदू नीचे आईं और पड़ोसियों को बुलाया। सूचना पर पुलिस व कुलदीप वार्ष्णेय भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।
मगर हैरानी की बात यह रही कि इलाके में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद भी बदमाश गलियों से बाहर जाते हुए नहीं दिखे। वे गलियों में घूमते हुए अचानक गायब हो गए। पुलिस को शक है कि वे सेंटर प्वाइंट की ओर निकल गए होंगे।
घर में लगा सीसीटीवी डीवीआर भी खराब मिला, जिससे पुलिस की जांच और मुश्किल हो गई।
सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि बदमाशों की पहचान करने और पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। किरायेदारों और परिवार से जुड़े कर्मचारियों की भी निगरानी की जा रही है। घर में बदमाशों द्वारा इस्तेमाल किया गया दुपट्टा बरामद हुआ है, जिसे परिवार ने अपना नहीं बताया। इससे अंदेशा है कि बदमाश इसे पहले से साथ लाए थे।
बुजुर्ग महिला राजकुमारी गुप्ता बदमाशों की हरकत से बेहद डर गईं। घंटों तक वे कांपती रहीं और खुद को संभाल नहीं पा रही थीं। बदमाशों ने जिस तरह उन्हें धक्का देकर गिराया और हथियार दिखाया, उससे वे मानसिक रूप से सदमे में आ गईं।
महावीर पार्क शहर का पॉश इलाका माना जाता है, जहाँ बड़े व्यापारी और अधिकारी रहते हैं। इसके बावजूद यहाँ पहले भी लूट और चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस को शक है कि कोई गिरोह दिन में घरों की रेकी कर वारदात कर रहा है। खासकर ऐसे घरों को निशाना बनाया जाता है जहाँ बुजुर्ग अकेले रहते हैं या घर खाली होता है।
09/01/2025 08:01 AM