Aligarh
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय पक्ष)के जनपदीय सम्मेलन का हुआ आयोजन:उठाई पेंशन की मांग:
अलीगढ:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय पक्ष ) के जनपदीय सम्मेलन का धर्म समाज इंटर कॉलेज ,अलीगढ़ में आयोजित किया गया मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्री डॉ धर्मेंद्र शर्मा एवं धर्म समाज महाविद्यालय के सचिव श्री राजीव अग्रवाल (अन्नू) ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मंडल अध्यक्ष डॉ प्रभु दयाल अग्रवाल ने कहा कि सरकार के परिवर्तन के बाद भी शिक्षा में सुधार नहीं दिखाई दे रहा हैं शिक्षकों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं सरकार,शिक्षकों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया उन्होंने कहा संघ के सभी पदाधिकारी गांव व शहर के सभी विद्यालय में जाकर शिक्षकों को संगठित कर संघ मे जोड़ें जिससे संगठन मजबूत हो सके। इस मौके पर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री रमन प्रकाश ने कहा की विद्यालय में कार्यरत वित्तविहीन शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया जाए व समय पर दिया जाए और पुरानी पेंशन की प्रणाली को लागू करने की मांग उठाई।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रबंधक श्री ललित अग्रवाल एवं संचालन डॉ देवेंद्र कुमार मित्तल ने द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉ विष्णु कुमार कुशवाहा,सुनील दत्त शर्मा ,आलोक कुमार गुप्ता, अच्छन लाल गुप्ता, संध्या रानी ,शशि वाला अग्रवाल ,मीनाक्षी शर्मा ,हेमलता शर्मा शशि कुमारी आदि शिक्षक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
02/10/2021 07:23 PM