Aligarh
कृषि कानून के विरोध में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन: गोंडा अलीगढ़ रोड पींजरी पैंठ मैदान में धरना प्रदर्शन जारी रहा।
अलीगढ़: आज दिनांक 10 फरवरी दिन बुधवार को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले किसान आंदोलन के समर्थन में 49 वे दिन गोंडा अलीगढ़ रोड पीजरी पैंठ मैदान मैंं धरने पर बैठे किसान। किसानों ने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री ने देश के अन्नदाता को झूठे वादे कर गुमराह करने का काम किया है। सत्ता में आने के बाद किसान को भिखारी बनाने का काम किया है।आगामी चुनाव में किसान अपनी ताकत दिखाने का काम करेगा।
समितिके जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह ने कहा आगामी चुनाव में इगलास और खैर विधानसभा मैं किसान भाजपा की सुनामी को टक्कर देकर राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगा। धरने पर आए रमेश करन पूर्व विधायक के बेटे विनोद करन ने कहा किसान और गरीब मजदूरों का रास्ता खेत और खलिहान से होकर गुजरता है। जब किसान खुशहाल होगा तभी देश खुशहाल होगा ।
मुकेशकुमार जिला उपाध्यक्ष दोकोली वालों ने कहा कि 3 किसान विरोधी बिल वापस नहीं होंगे तो किसान जेल भरो आंदोलन करने को मजबूर होगा।
धरना स्थल पर बदन सिंह, चरण सिंह जाटव , योगेंद्र सिंह, हरिपाल सिंह, श्रीपाल सिंह, हरदम सिंह जंगलिया का, अनिल चौधरी गोंडा, अमरपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, गगन कुमार ,पन्नालाल , गुलबीर पहलवान, विशाल सिंह, शीशपाल सिंह नंबरदार दाढ़ी वाले, विनोद कुमार कश्यप , ठाकुर गोपाल सिंह , योगेश जैन , डॉ राजेंद्र कुमार शर्मा, भूपेंद्र जैन , पीतांबर सिंह , विजय भूफा ,चौधरी रिंकू आदि किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विनोद कुमार
02/10/2021 11:16 AM