Aligarh
अलीगढ़ कृषि बिल के विरोध में गोंडा इगलास रोड मुरवार पैंठ मैदान में हुई जनसभा: हजारों की संख्या में किसानों एवं मजदूरों का उमड़ा जनसैलाब।
अलीगढ़: गोंडा के मुरवार पैंठ मैदान में आज हुई, किसान और मजदूरों की जनसभा जिसमें हजारों की संख्या में किसान और मजदूर एकत्रित हुए, सभा के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित कर कहा। अब समय आ गया है। किसान और मजदूरों को कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करना होगा । इस परिस्थिति में मैं किसान और मजदूरों के साथ हूं। और पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहां मैं वादा करता हूं किसान और मजदूरों के साथ में मिलकर किसानोंं के लिए कृषि बिल के विरोध में आंदोलन करूंगा।
उन्होंने कहा कि सरकार यह तीनों काले कानून वापस ले और मैं तन मन धन से किसान और मजदूरों के साथ हूं ।और कहा अब समय आ गया है ।हम सभी को मिलकर संघर्ष करना होगा तभी यह सरकार मानेगी। इस मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने सरकार के तीनों काले कानूनों के खिलाफ नारेबाजी कर देश के अन्नदाता को एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की ।
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह उर्फ सत्तो, अनिल ठेकेदार, अनिल कुमार कन्नू, राजेश कुमार ,अशोक फौजदार ,अंकित ठाकुरेला आदि लोगों ने राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी को हल भेंट किया। इस मौके पर मंच पर मौजूद रहे। पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्रसिंह, राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व शहर अध्यक्ष अब्दुल्ला शेरवानी ,पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी राम बहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष चौधरी भानु प्रताप सिंह, राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता प्रेम सिंह जाटव ,अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह उर्फ सत्तो ,मास्टर वीरेंद्र सिंह निठावरी, मास्टर केवल सिंह ,सुमन दिवाकर, त्रिलोकी राम दिवाकर ,अमित ठेनुआ ,प्रताप सिंह पूर्व विधायक सादाबाद, अनिल ठेकेदार , चौधरी रामवीर सिंह बसोली ,अशोक फौजदार ,डॉक्टर हरचरण सिंह व सुलेखा चौधरी आदि।
रिपोर्ट: विनोद कुमार
02/09/2021 01:09 PM