Aligarh
बाजारों, व्यावसायिक क्षेत्रों एवं आवासीय इलाकों में स्थित भवनों के बाहरी हिस्सों के अग्रभाग को बनाया जाएगा आकर्षक: मण्डलायुक्त ने 10 सेक्टरों में शहर को किया विभाजित।
अलीगढ़: मण्डलायुक्त गौरव दयाल के कदम जैसे ही अलीगढ़ की धरती पर पड़े वैसे ही उन्होंने इसे सजाने, संवारने और खूबसूरत बनाने का संकल्प ले लिया। अपनी दूरदर्शिता और कार्यशैली में स्पष्टता के लिए प्रख्यात मण्डलायुक्त के कुशल दिशा निर्देशन में जल्द ही अलीगढ़ महानगर की सूरत बदली नजर आएगी। कमिश्नर श्री दयाल ने अलीगढ़ महानगर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने की दृष्टि से जिला प्रशासन, एडीए, नगर निगम एवं समार्ट सिटी के अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर तेजी से कार्य कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि शहर को स्मार्ट व सुन्दर बनाने के लिए यह आवश्यक है कि शहर के सिटीस्केप को सुधारने के विशेष प्रयास किये जाएं। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ महानगर को आकर्षक ढ़ंग से सजाने-संवारने के लिए अलीगढ़ सिटी फेसेड इंप्रूवमेंट ड्राइव प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न बाजारों, व्यावसायिक क्षेत्रों एवं आवासीय इलाकों में स्थित भवनों के बाहरी हिस्सों के अग्रभाग को जन सहयोग से बेहतर बनाया जाएगा।
कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया है कि इस अभियान में ताला, तालीम और तहजीब के लिए विश्व में मशहूर प्राचीन नगरी अलीगढ़ को आकर्षक एवं खूबसूरत दिखने के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया है कि कार्ययोजना में शहर को *10 सेक्टर* में बांटा गया है, जिसमें :-
✓सेक्टर 01- में उदय सिंह जैन रोड, ढ़परा रोड (अप्सरा सिनेमा से सराय हकीम रोड), रसल गंज रोड-सराय हकीम रोड (अग्रसैन चैक से बारहद्वारी तक), महावीर गंज रोड (बारहद्वारी चैराहे से अब्दुल करीम तक), सराय लवरिया रोड (बारहद्वारी चैराहे से तहसील के पीछे तक) , गूलर रोड (तहसील के पीछे तिराहे से देहली गेट तक), और कनवरी गंज रोड (सब्जी मण्डी चैराहे से देहली गेट चैराहे तक) को शामिल किया गया है।
✓सेक्टर 02- में जयगंज रोड (सासने गेट चैराहे से कुंजीलाल दालसेव वालों की दुकान तक), जीटी रोड (धनीपुर मंडी से छर्रा अड्डा पुल होते हुए सारसौल फल मंडी/कृृष्णा इंटरनेशनल स्कूल वाली गली तक) जिज्ञासु मार्केट गांधी पार्क, आर्य समाज रोड (घंटे वाले की दुकान के सामने से रामलीला ग्राउण्ड तक), रेडियो मार्केट मामू भांजा, फफाला मार्केट, रेलवे रोड/सुभाष रोड (मालगोदाम से अब्दुल्ला करीम चैराहे तक), पत्थर बाजार रोड, शाहकमाल रोड (मालगोदाम से मीनाक्षी पुल के नीचे तक),
✓सेक्टर 03- में आगरा रोड गांधी पार्क से रूसा हॉस्पिटल तक, महेंद्र नगर मुख्य मार्ग हाथरस अड्डा से भदेशी तक, बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज वाली सड़क पर खिरनी गेट पुलिस चैकी के सामने से पला होली चैक तक, बड़ा बाजार (मदार गेट पुलिस चैकी से फूल चैराहे होते हुए अब्दुल्ला करीम चैराहे तक), सर्राफा बाजार (फूल चैराहे से पुल कंजरान/छतारी वाली मस्जिद तक), फूल चैराहे से सब्जी मंडी चैराहे तक,
✓सेक्टर 04- में खैर रोड (देहली गेट चैराहे से नादा पुल वत्त्दा हास्पीटल तक), मोहम्मद अली रोड (अब्दुल करीम चैराहे से जामा मस्जिद होते हुए खटीकान चैराहे तक), चंदन शहीद रोड (जामा मस्जिद/थाना कोतवाली से चन्दन शहीद चैराहे तक), उस्मानपाडा रोड (हाथीपुल से चन्दन शहीद चैराहे तक), माता मंदिर रोड (गांधी पार्क अवन्ती बाई चैराहे शाहकमाल रोड तक), खैर बाईपास रोड (सारसौल मोहनलाल गौतम चैराहे से नादा पुल तक), गोंडा रोड(खैर रोड से नीवरी मोड़ तक)
✓सेक्टर 05- में जमालपुर मुख्य मार्ग (अनूपशहर रोड से बड़ी मस्जिद तक), गली जमालपुर (बड़ी मस्जिद से जाफरी ड्रेन तक मुख्य बाजार) हमदर्द नगर 24 फुटा रोड मुख्य मार्ग, नगला पटवारी रोड (फिरदौस नगर पुल से जाफरी ड्रेन तक), बरौला बाईपास रोड, आईटीआई रोड (बरौला पुल से नुमाइश ग्राउण्ड तक),
✓सेक्टर 06- में शाह जमाल तेलीपाडा रोड (नई ईदगाह, चरखवालान चैराहे से गोंडा रोड तक), भुजपुरा मेन रोड (भुजपुरा चैराहे से बिजली घर तक), बाबरी मंडी रोड (भुजपुरा चैराहे से बिजली घर तक), भुजपुरा तुर्कमान गेट जंगल गड़ी बायपास रोड (सासनीगेट चैराहा इगलास रोड से खैर रोड तक), तुर्कमान गेट रोड (तुर्कमान गेट बाईपास रोड से चन्दन शहीद रोड तक), सराय मियां रोड (तुर्कमान गेट पुलिस चैकी से थाना देहली गेट तक),
✓सेक्टर 07- में गली गुल्लू जी (तांगा रोड के पीछे से महावीरगंज रोड तक ), छिपैटी बाजार (संब्जी मण्डी चैराहे से रूसा तक), दालमंडी(छिपैटी बाजार से महावीरगंज बाजार तक), बाजार महावीर गंज (महावीरगंज हनुमान मंदिर के दोनो ओर घुड़िया बाग तक), दही वाली गली गली (बड़ा बाजार रोड गनपत रसगुल्ले वाले से छतरी वाले कुएं तक), मामू भांजा (रेलवे रोड चीक पोस्ट स्टोर से ख्यालीराम हलवाई वाले चैराहे तक), इंदिरा मार्केट एवं कोर्ट ऑफ कंपाउंड रोड स्थित बाजार,
✓सेक्टर 08- में लाल डिग्गी रोड (मैरिस रोड चैराहे से लाल डिग्गी तक), अमीर निशां बाजार (लाल डिग्गी रोड से दोदपुर रोड तक), जीवनगढ़ मेन रोड (केला नगर चैराहे से क्वार्सी बाईपास पुलिया तक), मेडिकल रोड (दोदपुर तिराहे से मेडिकल काॅलेज तक), फार्म रोड (रामघाट रोड से केलानगर चैराहे तक), दोदपुर रोड (केला नगर चैराहे से एएमयू सर्किल तक), अनूपशहर रोड (कठपुला से एफएम टावर तिराहे तक),
✓सेक्टर 09- में दुबे का पड़ाव रोड(आगरा रोड शीशियापाड़ा से मीनाक्षी पुल तक), गुरूद्वारा रोड (छर्रा अड्डा पुल से मीनाक्षी पुल तक), समद रोड (गाॅधी आई हास्पीटल से स्टेट बैंक तिराहे तक), पान दरीबा रोड (मीनाक्षी पुल से रेलवे स्टेशन तक), मथुरा रोड(रेलवे स्टेशन से संेटर प्वाइंट चैराहे तक), मैरिस रोड(सेंटर प्वाइंट चैराहे से केलानगर चैराहे तक), लक्ष्मीबाई रोड (किशनपुर तिराहे से मैरिस रोड तक),
✓सेक्टर 10- में डोरी नगर मुख्य मार्ग (रेलवे लाइन से नगला मानसिंह रोड), रामघाट रोड (मीनाक्षी पुल से पीएसी तक), स्वर्ण जयंती नगर मुख्य रोड, सुदामापुरी रोड (गुरूद्वारा रोड से चंदनियां मरघट तक), विष्णुपुरी रोड(महाजन होटल से वरूण हास्पीटल तक), सुरेन्द्र नगर मेन रोड(गुरूद्वारा रोड से सुरेन्द्र नगर पानी की टंकी तक) एवं क्वार्सी बाई रोड(नगला मानसिंह से अनूपशहर रोड तक) को शामिल किया गया है।
मण्डलायुक्त ने बताया है कि योजना में नोडल अधिकारियों की अध्यक्षता में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आर्किटेक्ट की कमेटी का गठन किया जाएगा। नोडल अधिकारी समिति के सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए जन सहयोग भी प्राप्त करेंगे। मण्डलायुक्त ने इस सम्बन्ध में समयबद्धता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये हैं।
02/08/2021 06:26 PM