Aligarh
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले 47 वे दिन भी पींजरी पैठ मैदान में: किसान और मजदूरों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
अलीगढ़: आज 8 फरवरी दिन सोमवार को भी अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले 47 वें दिन भी किसान आंदोलन के समर्थन में अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ पर बैठे रहे किसान ।किसानों ने कहा यह सरकार गरीब किसान और मजदूर विरोधी उद्योगपतियों की पार्टी है ।यह केवल उद्योगपतियों का भला व किसानों का सत्यानाश करने पर अड़ी है।लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे ।जब तक किसानों की मांगें नहीं मानी जाती। तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे।और किसानों की मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन करते रहेंगे।
समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह उर्फ सत्तो ने कहा बुधवार दिनांक 9 फरवरी को किसान महापंचायत इगलास गोंडा रोड मुरवार पैठ मैदान में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी सुबह 11:00 बजे एक विशाल किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे ।वह जनपद अलीगढ़ के अन्नदाता ओं का उत्साहवर्धन करेंगे। कल 9 फरवरी को किसान पंचायत नहीं किसान महापंचायत करेंगे। वहीं राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व शहर अध्यक्ष अब्दुल्ला शेरवानी ने कहा ।देश की खुशहाली का रास्ता खेत और खलियानोंसे होकर गुजरता है ।जब किसान खुशहाल होगा ।तो देश खुशहाल होगा इसीलिए हमारे नेता जयंत चौधरी किसानों के साथ हैं। विनोद करण वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय लोकदल ने आज पीपली, सोनोठ ,हीरपुर, चिंता की नगरिया, ढौड़ा ,कांशका ,लौहरा आदि गांव में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसानों से जनसंपर्क किया ।
धरना स्थल पर वीरपाल सिंह दिवाकर, चौधरी भानु प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष आरएलडी, चौधरी राम बहादुर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष आरएलडी, ठाकुर गोपाल सिंह ,रामवीर सिंह, ऋषि चौधरी, पन्नालाल ,हरिपाल सिंह, मुकेश चौधरी, वीरपाल सिंह, बांकेलाल , डॉ राजेंद्र शर्मा ,योगेश जैन, पीतांबर सिंह, कौशल चौधरी ,संजीव सूर्यवंशी ,जगबीर सिंह आदि काफी किसान आते जाते रहे।
रिपोर्ट :विनोद कुमार
02/08/2021 02:42 PM