Aligarh
अखिल भारतीय वैश्य एकता पारिषद के 14 वां अधिवेशन का हुआ आयोजन: वैश्य महाकुंभ।
अलीगढ: अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की 14 वाँ अधिवेशन, कैलाश फार्म, आगरा रोड,अलीगढ़ में आयोजित किया गया मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देरी होने के कारण सभी वैश्य समाज के लोगों से क्षमा मांगी और कहा जाति धर्म के आधार पर भेदभाव करना देश के लिए अच्छा नहीं है हमारा उद्देश्य सभी का विकास करना और कल्याण होना चाहिए तभी नए भारत का निर्माण होगा आजादी के बाद अब नए भारत के निर्माण में वैश्य समाज का एक विशेष योगदान रहा है जब राजा युद्ध लड़ते थे तो धन की कमी हो जाने पर वैश्य समाज की सहायता लेते थे अब नए भारत के निर्माण में सहयोग कर रहे हैं तो हमको हर तरह की कोशिश करनी चाहिए कि हमारा देश कैसे आगे बढ़े और आजादी के बाद का कठिन दौर था लेकिन वैश्य समाज ने हमेशा सेवा,त्याग,समर्पण प्यार से काम किया है हमारे पूर्वजो का सेवा,समर्पण, त्याग, प्यार का भाव है अब भी हमारा यही संस्कार है इसीलिए हमारा सब कुछ समाज के लिए है आज भी देश के किसी भी कोने में चले जाएं तो भी हमारे पूर्वजों की विचार दिखाई देते हैं उस समय जब सरकार शिक्षा की मंदिर नहीं खोल पाती तो वैश्य समाज ने स्कूल खोले और धर्मशालाएं भी खोली और आगे भी यही काम करते चले जाएंगेे।
इस अधिवेशन मे चुनाव अधिकारी नवीन जैन ने 14 वीं बार अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के अध्यक्ष पद पर सुमंत गुप्ता को निर्विरोध घोषित किया गया यह चुनाव शनिवार को हुआ था इसकी घोषणा रविवार को राष्ट्रीय अधिवेशन में की गई इस मौके पर उन्होंने कहा की हमारा बड़ा सौभाग्य है लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इतने बड़े पद पर हैं आज मोदी के नाम से पाकिस्तान कापता है और 370 धारा खत्म कर दी गई है और अब हर देशवासियों का सीना 56 इंच का हो गया है पहली बार संविधानिक पद पर लोकसभा अध्यक्ष बनने पर पूरी समाज का सीना 56 इंच का हो गया है ऐसा लगता है राम शबरी के बेर खाने आए हो और मैं एक निवेदन करना चाहता हूं कि वैश्य समाज के किसी भी व्यक्ति का प्रार्थना पत्र आपके पास आए तो उस पर जरूर ध्यान देना यह हम लोग बड़ी कठिनाई से आए हैं लेकिन हम लोग पीछे नहीं हटे उन्होंने कहा अगर एक अधिकारी वैश्य समाज के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने के लिए नियुक्त कर दिए जाएं तो काफी बेहतर होगा समाज के लोगों को राजनीतिक में हिस्सेदारी बढ़ानी चाहिए भाजपा का केवल वैश्य समाज ही ठोक वोट देने वाला है हम मांग करते हैं आगामी लोकसभा चुनाव में वैश्य समाज की हिस्सेदारी होनी चाहिए और विधानसभा परिषद में स्नातक शिक्षक की सीट रिज़र्व है इसी तरह वैश्य समाज की सीटें रिजर्व होनी चाहिए हम भाजपा की वोटर हैं आगामी विधानसभा चुनाव में वैश्य एकता का परचम लहराना चाहिए।
अधिवेशन के समय विभिन्न क्षेत्रों से विशेष योगदान देने वाले 40 हस्तियों को मरणोपरांत भामारत्न से प्रदान किया गया यह सम्मान उनके परिजन को दिया गया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री सुरेश राणा ,सांसद सतीश गौतम दीपक अग्रवाल, मानव महाजन ,सौरभ पाल जीवन ,गौरव हरकुट ,सुनील गुप्ता ,आलोक अग्रवाल ,अतुल शराफ, आनंद गर्ग,पदाधिकारी एवं लोग उपस्थित रहे।
02/07/2021 10:38 PM