Aligarh
बी०एस०ए कार्यवाही- बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का ताबड़तोड़ निरीक्षण: लापरवाही पर रोका शिक्षकों का वेतन।
अलीगढ़। डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ डॉ लक्ष्मी कांत पांडे द्वारा आज दिनांक 6 फरवरी 2021 को प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर लोधा,प्राथमिक विद्यालय सतनपुर लोधा,उच्च प्राथमिक विद्यालय फगोई लोधा एवं प्राथमिक विद्यालय फगोई लोधा का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में अधोहस्ताक्षरी द्वारा संबंधित प्रधानाध्यापक/ अध्यापकों को कायाकल्प के 14 पैरामीटर का कार्य 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।साथ ही साथ विद्यालय में साफ सफाई,रंगाई पुताई,मल्टीपल हैंड वॉस एवं शौचालय सभी को सही करने के निर्देश प्रदान किए गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय फगोई लोधा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक तेज कुमार से अधोहस्ताक्षरी जी द्वारा कायाकल्प के 14 पैरामीटर द्वारा के बारे में पूछा गया,तो वह सही तरीके से बता नहीं पाए। था
मुकेश कुमार सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय फगोई लोधा से अधोहस्ताक्षरी द्वारा मिशन प्रेरणा के मॉडल के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा भी कोई जवाब नहीं दिया गया। इससे इन दोनों के कार्य के प्रति लापरवाही/ शिथिलता प्रतीत होती है अतः अधोहस्ताक्षरी द्वारा श्री तेज कुमार, इंचार्ज प्रधानाध्यापक तथा श्री मुकेश कुमार, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय फगोई लोधा का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध किए जाने का निर्देश प्रदान किए गए हैं।
02/07/2021 06:47 PM