Aligarh
पुराने कलैक्ट्रेट सभागर में राज्य महिला आयोग सदस्य की अध्यक्षता में दो द्विवसीय जागरूकता शिविर: आज हुआ समापन समारोह।
अलीगढ़। राष्ट्रीय महिला आयोग एवं उ0प्र0 महिला आयोग के संयुक्त तत्वधान में दो दिवसीय विधिक जागरूगता शिविर का आज दिनांक 06.02.2021 को पुराना कलैक्ट्रेट सभागर में मा0 राज्य महिला आयोग सदस्य मीना कुमारी व श्रीमती रामसखी कठेरिया की संयुक्त अध्यक्षता में समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह के नेतृत्व में जिला प्रोबेशन कार्यालय से श्री गौरव चन्देल परामर्शदाता व सीमा सिंह सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा मां सरस्वती को नमन करते हुये कार्यक्रम को संचालित कर आगे बढ़ाया गया। जिसके क्रम मेंः-
1. श्रीमती शाजिया सिद्दकी समाजसेवी, आजाद फाउन्डेशन व सदस्य, स्थायी लोक अदालत द्वारा महिलाओं के लिये चल रही योजनाओं के बारे में बताया तथा कार्यशाला में प्रतिभाग कर रही सभी महिलाओं को उनके कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये उत्साहवर्धक किया गया, तथा उनके द्वारा बताया गया कि स्थायी लोक अदालत में शीघ्र अतिशीघ्र बिजली विभाग, इन्सोयरेन्स, लोन से सम्बन्धित केसों का निवारण किया जाता हैं। साथ ही आजाद फाउन्डेशन द्वारा गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है।
2. सप्लाई इस्पेक्टर श्रीमती अनुराधा गुप्ता द्वारा खाद्य एवं पूर्ति विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा पात्र महिलाओं को राशन कार्ड बनवाने के लिये प्रोत्साहित किया गया।
3. अधिवक्ता शबनम फातिमा के द्वारा घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, तीन तलाक जैसे कानूनों के बारे में बताया गया तथा महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों के प्रति जागरूक किया और महिलाओ के खिलाफ चल रहे मुकद्दमें व धाराओं से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी दीं।
4. डिस्ट्रिक्ट वीजन मैनेजर, एन0आर0एल0एम0 सन्नी शर्मा द्वारा एन0आर0एल0एम0 से जुड़ी सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी व महिला समूहों को बनाने व उनके कार्य करने के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी गयी।
5. सी0डी0पी0ओ0 श्री आशीष द्वारा बाल विकास परियोजना विभाग से सम्बन्धित कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गयी व आगनवाड़ी कार्यकत्री को उनके कायों के लिये उत्साहित किया गया व बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिये पुष्टाहार सामग्र्री घर-घर उपलब्ध कराने को जागरूक किया गया व साथ ही साथ आगनवाड़ी की लगभग 3000 भर्तियों के बारे में जानकारी दी गयी ताकि ग्रामीण/शहरी महिलायें अपने परिवार के लिये आर्थिक रूप से भी सशक्त हो सके।
6. श्री इमरान खान समाजसेवी आजाद फाउन्डेशन व रिटायर्ड कमान्डेन्ट सी0आर0पी0एफ0 द्वारा कक्षा 10 पास बालिकाओं के लिये सी0आर0पी0एफ0 में बालिकाओं की भर्तियों के बारे में जानकारी दी ताकि बालिका सशक्त बल में जाकर देश का नाम गौरवान्वित करें व महिलाओं को सशक्त बनाने पर भी जोर दिया गया।
7. जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह द्वारा महिला कल्याण विभाग में संचालित सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी व कन्या समृद्धि योजना के विषय में भी पूर्ण जानकारी दी गयी तथा सभी विभागों में चल रही महिलाओं व बालिकाओं के लाभार्थ के लिये चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।
8. राज्य महिला आयोग सदस्य मा0 मीना कुमारी जी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह का आभार व्यक्त किया व जिले में उनके द्वारा महिलाओं के लाभार्थ के लिये उत्कृष्ट कार्यों के लिये उनकी प्रशंसा की, तथा महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिये कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं व स्वयंसेवी संगठनों को निर्देश देते हुये कहा कि सरकार द्वारा चल रही योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचायें तथा जिले में कोई भी पात्र महिला शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित न रह सके।
9. राज्य महिला आयोग सदस्य मा0 रामसखी कठेरिया जी ने भी जिला प्रोेबेशन अधिकारी के जिले में महिलाओं से सम्बन्धित कार्यो की सराहना की व महिलाओ को जागरूक किया ताकि वह समाज में अपनी बात को रख सके व आवाज उठा सके। सरकार ने महिलाओं के लिये कई योजनायें लागू की है, जिससे महिलायें जागरूक रहें तथा योजनाओं का लाभ उठाये।
10. जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कार्यशाला का समापन करते हुये सभी मंचासीन अतिथियों व कार्यशाला में आये सभी सदस्यों व एन0जी0ओ0 का आभार प्रकट किया व अंतिम दिवस में वन स्टाॅप सेन्टर के महिला पुलिस सुरक्षा कार्मिकों को मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती मीना कुमाी द्वारा मैडल पहनाकर व श्रीमती रामसखी कठेरिया द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में प्रतिभाग कर रही आंगनवाड़ी टप्पल श्रीमती कमलेश चैहान को उनकेे उत्कृष्ट कार्य के लिये मैडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया व कार्यशाला में आये सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही साथ मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती मीना कुमारी व श्रीमती रामसखी कठेरिया तथा मधुलिका राघव बी0जे0पी0 अध्यक्ष महिला मोर्चा द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी की प्रशंसा की व कार्यशाला के सफल संचालन के लिये जिला प्रोबेशन कार्यालय के समस्त स्टाफ की सराहना की गयी।
02/07/2021 06:37 PM