Aligarh
डीएम की अध्यक्षता में राजकीय औधोगिक कृषि प्रदर्शनी में सुरक्षा को लेकर बैठक, एसएसपी व सीडीओ रहे मौजूद: दीन दयाल अस्पताल में ओपीडी चलाने के दिये निर्देश।
अलीगढ़। जिला अधिकारी अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में आज कलक्ट्रेट प्रांगण में राजकीय औधोगिक कृषि प्रदर्शनी में सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की।इस मौके पर एसएसपी श्री मुनिराज जी, सीडीओ श्री अनुनय झा,एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी, एसपी सिटी श्री कुलदीप सिंह गुनावत,एडीएम प्रशासन श्री डीपी पाल, एडीएम वित्त श्री विधान जायसवाल, सिटी मजिस्ट्रेट श्री विनीत कुमार सहित एसीएम प्रथम व सभी सीओ मौजूद रहे।बैठक में डीएम श्री सिंह ने निर्देश दिए कि नुमाइश में सुरक्षा के बंदोबस्त पूरे चाक चौबंद रहने चाहिए,कोई भी अराजकता करने की कोशिश करे तो तत्काल कार्यवाही की जाए।इसके साथ ही एसएसपी श्री मुनिराज जी कहा कि नुमाइश में 5 थाने व 11 पुलिस चौकी बनी है सभी पर पुलिस टीम लगा दी गयी है तथा एंटी रोमियो टीम व शक्ति मोबाइल टीम सक्रिय कर दी गयी है।
इसके साथ ही डीएम श्री सिंह ने सीएमओ व एसीएम 2 को दीन दयाल अस्पताल में ओपीडी चलाने के निर्देश दिए तथा यह भी कहा कि आईटीएम से अस्थाई जेल को हटाया जाए।
02/07/2021 06:32 PM