Aligarh
एफडीए विभाग की टीम ने भरे दूध व पनीर के सेम्पल: की कार्यवाही।
अलीगढ़। डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर आज दिनांक 06 फरवरी 2021 को मिलावटी दूध एवं दुग्ध पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाने के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलीगढ़ के अभिहित अधिकारी श्री सर्वेश मिश्रा के निर्देशन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अक्षय प्रधान के नेतृत्व मे अलीगढ़ खैर रोड स्थित श्री राजेंद्र सिंह के दुग्ध संग्रह केंद्र से मिश्रित दूध का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया, खैर कस्बा स्थित बड़ा बिजली घर पर श्री अजीत सिंह की बोलेरो मैक्स पिकअप से मिश्रित दूध का एक नमूना वास्ते जांच किया गया, थाना टप्पल के अंतर्गत स्थित ग्राम घॉघौली पर श्री मोहन वीर के पनीर निर्माण शाला से पनीर एवं क्रीम का एक - एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया । टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण श्री प्रमोद कुमार, श्री मनोज कुमार एवं श्री अमर बहादुर सरोज उपस्थित रहे।
02/07/2021 06:27 PM