Aligarh
आज 46 वे दिन भी गोंडा अलीगढ़ रोड पींजरी पैंठ मैदान में: अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले धरना जारी रहा।
आज दिनांक 7 फरवरी दिन रविवार को 46 वें दिन भी अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने परअलीगढ़-गौड़ा रोड पीजरी पैंठ पर बैठे रहे किसान किसानों ने कहा सरकार किसानो का उत्पीड़न करने पर उतारू है ।किसान 70 दिन से खुले आसमान के नीचे शीत लहर में अपने घर के कार्यों को छोड़कर धरने पर बैठकर अपनी मांगे मनवाने को आंदोलनरत हैं ।लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही ।धरना स्थल पर आए राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व जिलाअध्यक्ष चौधरी राम बहादुर सिंह ने कहा हमें चाहे कुछ भी करना पड़े हम किसानों की मांगें मनवा कर ही रहेंगे ।वहीं पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि आज हमने पीपली, करेला ,देव नगला ,दोकोली, अरर्निया, शहरी, हरचंदा नगला आदि गांवो मैं दौरा कर 9 फरवरी को मुरवार पैंठ मैदान में होने वाली किसान महापंचायत के लिए जनसंपर्क किया ।राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी 9 फरवरी दिन मंगलवार को सुबह 11:00 बजे एक विशाल किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह उर्फ सत्तो ने कहा जयंत चौधरी व राकेश टिकैत किसान आंदोलन की लड़ाई में किसानों के साथ हैं ।हम भी 9 तारीख को किसान महापंचायत में पूरी ताकत दिखाने का काम करेंगे। सरकार कितना भी समय लगा ले लेकिन किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं ।अपनी सभी मांगें मंगवा कर ही रहेंगे ।धरना स्थल पर चौधरी देव जीत सिंह ,वीरपाल सिंह दिवाकर ,अब्दुल्ला शेरवानी पूर्व शहर अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल ,ऋषि पाल सिंह ,पीतांबर सिंह ,योगेंद्र पाल सिंह ,सोहेल खान ,शराफत खान ,रामवीर सिंह ,रूपेंद्र जैन ,संजीव सूर्यवंशी ,विजय, वीरपाल सिंह नंबरदार, गुलबीर सिंह पहलवान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विनोद कुमार
02/07/2021 01:52 PM